युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्सव जैसे कार्यक्रम लोगों की मानसिक उन्नति का कारक है।

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी इंदौर
स्‍थल :- Indore
05 Feb, 2019

राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग इंदौर द्वारा 14 से 28 जनवरी के मध्य जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिनमे बुजुर्गों, महिलाओ ,डेरों में रहने वाले गरीब बच्चों हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए।आयोजन उपरांत आनंद उत्सव के विषय मे लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। आनंद उत्‍सव कार्यक्रमों में सहयोग दे रहे स्‍थानीय आनंद क्‍लब के  श्री आर के शर्मा ने कहा इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा की ओर अग्रसर करेंगे आज जहां सब लोग अपने जीवन की रेस में दौड़े ही जा रहे हैं ,ठहराव कहीं नही है,ऐसे में ऐसे आयोजनों से आनंद का माहौल विकसित होता है, बुजुर्गों ने मुख्यमंत्री म प्र शासन माननीय कमलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने द्वारा आनंद विभाग का विस्तार करते हुए अध्यात्म विभाग का सृजन किया। यह विभाग निश्चित ही प्रदेश के नागरिकों की मानसिक उन्नति के क्षेत्र में कार्य करेगा।


फोटो :-

   

वीडियो:-

Video - 1
Video - 2