छतरपुर। प्रोफेसरों ने कहा कि उन्हें इस अल्पविराम सत्र में शामिल होकर अत्यंत सुखद अनुभव हुआ
कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच सम्पन्न हुआ अल्पविराम छतरपुर। जिला पंचायत के ई-दक्षता केन्द्र में शुक्रवार को राज्य आनंद संस्थान के प्रतिनिधि सुश्री विद्या माहिन्द्रे यवतमाल, सुश्री योगिता कुमारी भोपाल, पलाश मलिक पश्चिम बंगाल एवं तरूण महतों उड़ीसा की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी ने अल्पविराम सम्पन्न कराया। अल्पविराम में कॉलेज के प्रोफेसरों ने शांत समय लेकर कुछ प्रश्नों के जवाब तलाशे। तरूण महतों ने फ्रीडम गिलास के प्रयोग के द्वारा बताया कि जब हम अपना मुखौटा हटाकर यथार्थ जीवन जीते हैं तो वास्तव में आनंद को पाते हैं। विद्या माहिन्द्रे एवं योगिता कुमारी ने अपने पारिवारिक रिश्तों के बिगडऩे और सुधरने की कहानी शेयर करते हुए कहा कि यह हमें खुद तय करना है कि हमें अपने रिश्तों को कैसे ठीक रखना है। मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी एवं आनंदम् सहयोगी डॉ. आरबी पटेल ने भी अपने अनुभव साझा किए। प्रोफेसरों ने कहा कि उन्हें इस सत्र में शामिल होकर अत्यंत सुखद अनुभव हुआ है और इस तरह के कार्यक्रम जारी रहना चाहिए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1