इंदौर आनंद उत्सव में ,सीनियर सीटीजन टैलेंट शो का आयोजन- प्रतियोगिओ का आनंद लेते बुजुर्ग ने शायराना अंदाज में कहा- ये उत्सव का कारवां यूँही चलता रहे ग़ालिब,एक उम्र से जाग हूँ, उसे खोने के बाद,….
आनंद उत्सव के तहत लोकमान्य नगर में अध्यात्म विभाग इंदौर की ओर से मंगलवार को सीनियर सिटिजन टैलेंट शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब के 40 से ज्यादा सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।इसमे ओपन माईक कांटेस्ट हुआ जहां शेरों शायरी का दौर चला।एक बुजुर्ग ने अनोखे शायराना अंदाज़ में कहा- ये उत्सव का कारवां यूँ ही चलता रहे ग़ालिब,एक उम्र से जाग हूँ, उसे खोने के बाद,…. किसी ने सितार वादन से वाहवाही लूटी ,तो किसी ने कव्वाली की दमदार प्रस्तुति दी । ने ये माना मेरी जान.. होठों से छू लो तुम,...आ चल के तुझे , ये दुनिया उसी की जमाना उसी का, राज की बात कह दो.. हाल क्या है दिलों.. जैसे गीतों प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। हारमोनियम वादन की मनमोहक प्रस्तुति हरिनारायण शर्मा ने दी।तबला पर थाप राजेन्द्र सोनी जी ने दी।कार्य क्रम की खास बात यह रही कि पूरा कार्यक्रम संचालन एवम क्रियान्वयन सीनियर सिटीजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चियों ने भी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस प्रकार के आयोजन करवाने हेतु बुजुर्गों ने मध्य प्रदेश शासन अध्यात्म विभाग का आभार व्यक्त किया ।साथ ही विजय मेवाड़ा अरविंद शर्मा जिनके प्रयासों एवम समन्वय से इस प्रकार का आयोजन हुआ उन्हें भी बधाई दी।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1