आनंद उत्सव के तहत युवाओ ने इंदौर शहर को निरंतर स्वच्छता में नंबर वन बनाये रखने एवम सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का दिया संदेश।
आनंद उत्सव के तहत इंदौर शहर को निरंतर स्वच्छता में नंबर वन बनाये रखने ,हेतु अपने आस पास स्वच्छता रखकर खुशनुमा परिवेश, निर्मित करें इस संदेश को लेकर सायकल रैली का आयोजन आज सुबह कृष्णपुरा छत्री से रीगल चौराहे तक किया गया। रैली में अपना भौगोलिक एवम सामाजिक पर्यावरण,स्वच्छ रखने ,द्वेष की भावना का त्याग का मिलजुकर सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः की संकल्पना पर जीवन जीने का संदेश दिया गया। ताकि अच्छे विचारों के प्रवाह से मन भी आनंदित होगा, और सद्गुणों ओर स्वच्छ विचारों के प्रवाह से शहर में अपराधों में भी कमी आएगी। विजय मेवाड़ा अरविंद शर्मा प्रफुल्ल शर्मा द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया।
फोटो :-