छतरपुर, एक-दूसरे से मिलकर भी आता है आनंद- अल्पविराम में साझा हुए अनुभव
छतरपुर। लगभग 38 एकड़ में फैले गांधी आश्रम में रविवार की सुबह 8:30 बजे अल्पविराम सत्र आयोजित हुआ, जिसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हमको मन की शक्ति देना प्रेरणा गीत के साथ सत्र की शुरुआत हुई उसके बाद सभी को शांत समय में यह विचार करने को कहा गया कि आज सुबह से उनके अनुभव में वह कौन सी चीज है जिससे वह सर्वाधिक आनंदित हुए हैं। शांत समय लेने के बाद सभी ने अपने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि उन्हें प्रकृति की गोद में आनंद आया, भगवान का स्मरण करने में आनंद आया, परिवार की मदद करने में आनंद आया, एक दूसरे से मिलकर आनंद आया। आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने कहा कि इससे साबित होता है कि आनंद के लिए धन दौलत और संसाधनों की उतनी जरूरत नहीं है उसके बगैर भी आनंदित हुआ जा सकता है। हमारे पास जो भी उपलब्ध है उसे ही दूसरों के साथ साझा कर आनंद पाना अधिक कारगर है। दया, करुणा, प्रेम, स्नेह और क्षमा के द्वारा भी आनंद पा सकते हैं। इस सत्र में आनंदम सहयोगी संतोष कुमार मिश्रा रिटायर्ड जिला योजना अधिकारी, पवन कुमार बिरथरे शिक्षक, आरबी पटेल वरिष्ठ अध्यापक, प्रदीप सेन प्रताप नवयुवक संघ सहित भोपाल में तीन दिवसीय अल्पविराम प्रशिक्षण पाने वाले रिटायर्ड डूडा पीओ सुभाष अग्रवाल, अनिल सोनी, रिटायर्ड उपसंचालक शिक्षा राम कुमार मिश्रा, केएन सोमन, नर्स विमला सोमन, रिटायर्ड एसडीओ नल-जल राम सिंह ठाकुर, विपिन अवस्थी, पंकज शर्मा, योग गुरू रामकृपाल यादव, रिटायर्ड एसएलआर आरबी वर्मा आदि भी शामिल थे। राजा और फकीर की कहानी के साथ साथ लखनलाल असाटी प्रदीप सेन अनिल सोनी सुभाष अग्रवाल रामकृपाल यादव आदि ने अल्पविराम के बाद उनके अपने जीवन में आए बदलाव साझा किए। इस सत्र में रिटायर्ड उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. डीडी शुक्ला, रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल जे पी भट्ट, सिंचाई विभाग से श्री यादव फिशरीज से श्री रावत, शंकर सोनी नीलम पाण्डेय आदि अल्पविराम में शामिल हुए। छतरपुर जिले के प्रस्तावित 10 मंगल ग्रामों को लेकर भी चर्चा की गई और यह तय किया गया कि अब प्रत्येक रविवार को सुबह 8: 30 बजे गांधी आश्रम में डेढ़ घंटे का अल्प विराम सेशन आयोजित किया जाएगा। मंगलग्राम को लेकर बुधवार 23 जनवरी को बैठक का आयोजन किया जाएगा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1