युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

रोचक खेलों का ग्रामीण ले रहे भरपूर आनंद, छतरपुर जिले में आनंद उत्सव जारी  

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
18 Jan, 2019

छतरपुर । जिले में पांचवें दिन भी गांव और शहरों में आनंद उत्सव की धूम रही। छतरपुर जनपद के सुकवां और ईशानगर ग्रामों में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने आनंद उत्सव का भरपूर आनंद लिया। आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी एवं राज्य आनंद संस्थान से आए चिन्मय सिंह ने आनंद उत्सव में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। स्थानीय परंपरागत खेलों के साथ-साथ आनंद संस्थान के कुछ रोचक खेल भी ग्रामीणों को खिलाए गए, खासकर विशेष प्रकार की गिनती, उल्टा पुल्टा और चवन्नी अठन्नी खेलों का सभी ने भरपूर आनंद लिया। मैं आनंद में दुनिया आनंद में के जोरदार नारे के साथ गोल चक्कर में घूमते हुए अचानक पलट जाना, दर्शकों को भी आनंदित कर गया। बक्सवाहा नगर में रामराजा व्यायाम शाला के चक्र लाठी खेल का अभ्यास अत्यंत रोचक रहा पूरे जिले में आनंद उत्सव के कार्यक्रम 28 जनवरी तक चलेगा।


फोटो :-