इंदौर आनंद उत्सव 2019 का भव्य शुभारम्भ- स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों के साथ खेले गिल्ली डंडा
आनंद उत्सव 2019 का औपचारिक शुभारंभ इंदौर के सभी चिन्हित आनंद उत्सव स्थलों में हुआ । सांवेर के तराना ग्राम पंचायत में स्वास्थ्यमंत्री माननीय तुलसीराम सिलावट जी ने ग्रामीणों के साथ खेले गिल्ली डंडा, साथ ही सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवम इन खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। नगर निगम इंदौर द्वारा युग पुरुषधाम पंचकुइया से प्रारंभ उपयुक्त नगरनिगम श्री नरेन्द्र शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बालविकास रजनीश सिन्हा जिला आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा, श्रीमती अनिता शर्मा थाना प्रभारी अनिता देवरल आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में सभी आयु समूह के दिव्यांगों को शामिल करते हुए रोचक खेल गतिविधियां एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,दिव्यांग एवंम गरीब बच्चों को चिन्हित कर उनके लिए नृत्य और गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी आयु वर्ग के दिव्यांगोंजनो ने प्रतियोगिताओ में सहभागिता की।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इंदौर महू देपालपुर सांवेर अनुभाग के सभी चयनित क्लस्टरों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है आज के आयोजनों में विभिन्न गतिविधियों में सभी आयु वर्ग के महिला पुरुष बुजुर्गों ओर दिव्यांगों ने सहभागिता कर आनंद के क्षणों का अनुभव किया।आनंद उत्सव ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 14 से 21 जनवरी तक जारी रहेगा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1