युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जिला चिकित्‍सालय परिसर में ''आनंद प्रसादम'' का शुभारंभ

प्रेषक का नाम :- सुशील मिश्रा आनंद सहयोगी
स्‍थल :- Umaria
05 May, 2017

उमरिया कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह ने जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण के दौरान यह पाया कि अस्‍पताल में भर्ती म‍रीजों के परिजनों द्वारा यत्र तत्र स्‍थानों में अपने भोजन की व्‍यवस्‍था करते है जिसमें न तो स्‍वच्‍छता है और पौष्टिकता यहाॅ तक की अस्‍पताल परिसर भी उनके कारण गंधा होता है। इसे ध्‍यान में रखते हुए कलेक्‍टर उमरिया द्वारा आनंदम कार्यक्रम के तहत उत्‍साही जनसेवकों, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों से चर्चा करते हुए जिला चिकित्‍सालय परिसर में ''आनंद प्रसादम'' की शुरूवात की। दिनॉक 05 फरवरी 2017 को माननीय ज्ञान सिंह जी अनुसूचित जाति जनजाति कल्‍याण मंत्री मध्‍यप्रदेश शासन एवं सासंद शहडोल संसदीय क्षेत्र की उपस्थिति में उक्‍त पहल का सुभारंभ किया गया। उक्‍त कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों द्वारा अस्‍पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को खाना परोसा गया। कलेक्‍टर उमरिया श्री अभिषेक सिंह जी ने जनसहयोग से आनंद कार्यक्रम के तहत प्रारंभ ''आनंद प्रसादम'' को नियमित एवं सुव्‍यवस्थित संचालित किये जाने हेतु सभी आमजनों से भी सहयोग की अप्रेक्षा की है।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2