रूरल इंजीनियरिंग सर्विसेज (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) के नए चयनित असिस्टेंट इंजीनियर के साथ अल्पविराम
वाल्मी भोपाल में 29 अक्टूबर 2018 को रूरल इंजीनियरिंग सर्विसेज (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) के नए चयनित असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अल्पविराम परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 32 प्रतिभागी थे। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य आनंद संस्थान के जिला शिवपुरी से आए श्री अभय जैन जी द्वारा एक पौधे को पानी देकर की गई। उसके बाद राज्य आनंद सस्थान के निदेशक श्री इंद्रपाल सिंह जी ने आनंद विभाग की गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी एवं अपने जीवन में अल्पविराम के अनुभव को बताया। दिन भर में चिंता का दायरा प्रभाव का दायरा, फ्रीडम क्लास, हमारे रिश्ते एवं जीवन का लेखा जोखा आदि सत्र हुए। इन सत्रों के दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव बताए। एक प्रतिभागी ने कहा कि उसने बचपन में एक जानवर की हत्या कर दी थी जिसकी उसको बहुत ग्लानि है और वहां उस ग्लानि से मुक्त होना चाहता है। एक अन्य प्रतिभागीध्वनित ने बताया कैसे उसने अपने एक मित्र से माफी मांगी थी और उस माफी को मांगने से दिल का बोझ हल्का हुआ था। ध्वनित ने यह भी बताया कि वह भी अपने जीवन में दोहरा चरित्र लेकर जी रहे हैं और उन्हें अपने अंदर से इस मुखैटे से निकालना है। अल्प विराम के इन सत्रों के दौरान लोगों ने जीवन में शांत समय की महत्वता को समझा और उसे जीवन में उतारने के लिए विचार भी किया। राज्य आनंद संस्थान के आनंदम सहयोगी श्री देवेंद्र सिंह अहलुवालिआ जी के द्वारा फ्रीडम गिलास की उत्कृष्ट अभिव्यक्ति की गयी। कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी जिले के मास्टर ट्रेनर श्री अभय जैन एवं आनंदम सहयोगी श्री देवेंद्र सिंह अहलुवालिआ सहित राज्य आनंद संस्थान से श्री जितेश श्रीवास्तव, श्री मुकेश करुआ ने सत्रों का संचालन किया।
फोटो :-