छतरपुर जिले के डॉक्टरों ने लिया अल्पविराम और कहा यह अत्यंत प्रेरणादायक कार्यक्रम
छतरपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में 28 सितंबर 2018 की रात होटल फोर सीजन में छतरपुर जिले के चिकित्सकों के लिए अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन जिला आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी द्वारा संपन्न कराया गया, डेढ़ घंटे के सत्र को संचालित करने में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के श्री हिमांशु भारत, इनीशिएटिव आफ चेंज पंचगनी महाराष्ट्र के प्रतिनिधि श्री दीपक तरैया अहमदाबाद एवं श्री किशोर कुमार जमशेदपुर ने भी सहभागिता प्रदान की, जीवन के रिश्ते पर आधारित इस सत्र में अनेक लोगों ने अपने निजी रिश्तो के बिगड़ने और सुधरने की कहानी बताई छतरपुर जिले की 50 से अधिक चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें 15 से 20 लेडी डॉक्टर भी शामिल थी.
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1