युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर जिले के डॉक्टरों ने लिया अल्पविराम और कहा यह अत्यंत प्रेरणादायक कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
03 Oct, 2018

छतरपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में 28 सितंबर 2018 की रात होटल फोर सीजन में छतरपुर जिले के चिकित्सकों के लिए अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन जिला आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी द्वारा संपन्न कराया गया, डेढ़ घंटे के सत्र को संचालित करने में राज्य आनंद संस्थान भोपाल के श्री हिमांशु भारत, इनीशिएटिव आफ चेंज पंचगनी महाराष्ट्र के प्रतिनिधि श्री दीपक तरैया अहमदाबाद एवं श्री किशोर कुमार जमशेदपुर ने भी सहभागिता प्रदान की, जीवन के रिश्ते पर आधारित इस सत्र में अनेक लोगों ने अपने निजी रिश्तो के बिगड़ने और सुधरने की कहानी बताई छतरपुर जिले की 50 से अधिक चिकित्सकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिनमें 15 से 20 लेडी डॉक्टर भी शामिल थी.

            डॉ सुभाष चौबे, डॉ श्रीमती शकुंतला चौबे, डॉ श्री एमपीएन खरे, डॉ सुषमा खरे, डॉ हृदेश खरे ,डॉ निर्देश खरे , डॉ महेंद्र गुप्ता, डॉ आर एस त्रिपाठी, डॉ एचपी अग्रवाल, डॉ एलसी चौरसिया, डॉ शरद चौरसिया, डॉ एसके दीक्षित, डॉ आर के शर्मा, डॉ एस के चौरसिया, डॉ सतीश चौबे, डॉ  संगीता चौबे, डॉ गायत्री नामदेव, डॉ सौरभ अग्रवाल इस अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित थे |

 


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1