• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव 2023 - फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता

दिनांक 14 जनवरी से 28 जनवरी 2023 के बीच मध्‍यप्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत सांस्‍कृतिक तथा परम्‍परागत खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की जावेगी। इन कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों के लिये एक प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह प्रतियोगिता आयोजन की गतिविधियों के फोटो/ वीडियो पर आधारित होगी। यह प्रतियोगिता सभी आनंदकों के लिए खुली है। आनंद उत्‍सव कार्यक्रम से जुड़े नागरिक/ आनंदक/ आयोजक भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाईट पर दिनांक 05/02/2023 तक आयोजन की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकेगा। प्रत्‍येक प्रतिभागी अधिकतम 3 फोटो एवं 2 वीडियो ही अपलोड कर सकेगा। वीडियो लगभग 2 मिनिट तथा फोटो का साईज 3 एमबी तक का हो सकता है। जिस नाम से फोटो/ वीडियो अपलोड किया जायेगा, पुरस्‍कार की राशि उसी व्‍यक्ति को देय होगी । यदि एक ही फोटो / वीडियो एक से अधिक व्‍यक्तियों द्वारा भेजा जाता है तो जिस व्‍यक्ति की प्रवि‍ष्‍टी पहले होगी, चयनित होने पर पुरूस्‍कार उसी को प्रदान किया जावेगा ।

इन अपलोड किये गये फोटो एवं वीडियो में से तीन उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं तीन उत्‍कृष्‍ट वीडियो का चयन कर पुरस्‍कृत किया जायेगा।


“ आनंद उत्सव के फोटो एवं वीडियो अपलोड करने के लिए ”

  • फोटो/वीडियो का शीर्षक - टैब पर क्लिक करके अपने आवेदन का एक शीर्षक प्रस्तुत करें।
  • फोटो खींचने अथवा वीडियो तैयार करने की तिथि अंकित करें।
  • फोटो अथवा वीडियो का विवरण दर्ज करें : इस बॉक्‍स में आप उस खेल एवं सांस्‍कृतिक गतिविधि का नाम बताये, जिसका फोटो / वीडियो अपलोड किया जा रहा है एवं आपके मत में इस फोटो के माध्‍यम से क्‍या प्रदर्शित हो रहा है।
  • फोटो अथवा वीडियो किस आयोजन स्‍थल पर लिया गया है, उसकी जानकारी दर्ज करें।
  • वीडियो (Youtube Link Only): इस टैब के माध्‍यम से कार्यक्रम से संबंधित 2 वीडियो अपलोड किये जा सकते हैं। वीडियो अपलोड करने के पूर्व आपको संबंधित वीडियो को यू टयूब पर अपलोड करना होगा। यू टयूब पर अपलोड करने के बाद उसका जो लिंक होगा वह इस टेक्‍सट बॉक्‍स में डालना है।
  • फोटो(.jpg, .png, .gif only): इस टैब से कार्यक्रम संबंधी अधिकतम 3 फोटो अपलोड कर सकते है। फोटो अपलोड करने के लिये यह आवश्‍यक है कि संबंधित फोटो आपके कम्‍प्‍यूटर पर उपलब्‍ध हो । जैसे ही choose file पर क्लिक करेंगे वैसे ही ब्राउजर खुलेगा । अपलोड में जाकर संबंधित फोटो का चयन करना है ।
  • फोटो एवं विडियो अपलोड करने के लिए आनंदक अपने आनंदक आईडी पासवर्ड का उपयोग कर सकते है । जो व्यक्ति संस्थान की वेबसाइट पर आनंदक के रूप में पंजीकृत नहीं है, वे अपनी मूलभूत जानकारी दर्ज करके आनंदक के रूप में पंजीकृत होने के पश्चात फोटो एवं विडियो अपलोड कर सकते है ।

आनंदक से साइन इन करें