आनंद सभा के लिए अभी आपके जिलों के लिए पंजीकरण प्रारंभ नहीं हुआ है | यदि आप स्थानांतरण के कारण इन जिलों में पदस्थ हों तो कृपया अपने आनंदम प्रोफाइल में जाकर अपना जिला परिवर्तित करें
वह अपने अन्य सामान्य कार्य कलापों के अतिरिक्त आनंद विभाग की गतिविधियों को स्वप्रेरणा से तथा बिना किसी मानदेय के संचालन करने के लिये तैयार हो ।
विभाग द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जावेगा उस पर समय पर उपस्थित होंगे तथा उसी प्रशिक्षण के अनुरूप कार्य करेंगे।
राज्य आनंद संस्थान की बेवसाईट का समय समय पर अवलोकन करते रहेंगे ताकि आनंदकों के लिये प्रसारित निर्देशों से अवगत रहें।
संस्थान को समय समय पर ऐसा फीड बैक देते रहेंगे जिससे उसकी गतिविधियों में निरंतर सुधार आ सके।
अगर उन्हें प्रशिक्षण के अनुसार कार्य करने में कठिनाई का अनुभव हो तो उससे हतोत्साहित नहीं होंगे।
अपने कर्तव्यों तथा विचारों से दूसरों के लिये सकारात्मक उदाहरण बनेंगे। (Be the change that you want)अर्थात दूसरों के जीवन जीने की शैली में जो परिवर्तन लाने का प्रसास करेंगे उस परिवर्तन को पहले अपने जीवन में अनुभव करेंगे ताकि वह स्वत: उदाहरण बन सके।
अन्य व्यक्तियों को भी आनंद गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रेरित करेंगे।
पंजीकरण के दौरान आनंदक संचालित कार्यक्रम जैसे आनंद उत्सव/ आनंद सभा/ आंनदम में से किसी भी कार्यक्रम में सहभागिता का विकल्प चुन सकेंगे।
पंजीकृत आनंदकों में से चयनित को कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिये आवश्यक प्रशिक्षण दिया जावेगा। शेष आनंदक कार्यक्रम में सक्रिय भाग ले सकेंगे।
प्रशिक्षण के लिये उन्हें आने-जाने एवं ठहरने की व्यवस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जावेगी, परन्तु किसी भी प्रकार का मानदेय इत्यादि नहीं दिया जावेगा।
यदि कोई शासकीय सेवक अपने स्वयं को आनंदक के रूप में पंजीकृत करवाता है, तो उसे आनंद विभाग के कार्यक्रमों के लिये उसके कार्य को शासकीय कार्य दिवस माना जावेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किये जा रहे हैं।