युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

4. आनंद क्लब : पंजीयन दिशा-निर्देश एवं प्रक्रिया

  1. कोई भी व्‍यक्ति जो आनंदक के रूप में पंजीकृत है वह क्‍लब का गठन आरंभ कर सकता है। आनंदक के रूप में पंजीकृत होने की सुविधा इसी वेबसाइट ­­­­­­­­­­­­­­­­­­­www.anandsansthanmp.in पर उपलब्‍ध है ।
  2. उपरोक्‍त बिन्‍दु क्रमांक 1 का आनंदक जिसे आगे ‘क्लब पहलकर्ता’’ कहा जाएगा अपने साथ कम से कम 4 ऐसे व्‍यक्तियों को जोड़ेगा, जो क्‍लब के साथ जुड़कर आनंद के प्रसार के लिए सहमत हों। इस प्रकार कुल 5 इच्‍छुक व्‍यक्ति मिलकर क्‍लब का गठन कर सकेंगे। प्रत्येक क्लब में एक “क्लब पहलकर्ता” को भी जोड़ा जा सकता है। क्लब पहलकर्ता ऐसा व्यक्ति है, जो की क्लब का पहलकर्ता हो या कोई अन्य व्यक्ति जिसकी प्रेरणा से क्लब बनाया गया हो |
  3. कालांतर में यह अपेक्षा है कि क्‍लब का प्रत्‍येक सदस्‍य अपने आपको आनंदक के रूप में पंजीकृत करे।
  4. क्लब पंजीकरण के लिए निम्न जानकारी की आवस्यकता होगी
    • क्‍लब का नाम, क्लब प्रस्तावना एवं क्लब के उद्देश्य
    • क्‍लब का कार्यालयीन पता
    • क्‍लब के सदस्‍यों के नाम, साथ ही समस्त पदाधिकारियों (पहलकर्ता सहित) का विवरण अर्थात् अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, कोषाध्‍यक्ष, सचिव आदि
    • क्लब पहलकर्ता का नाम
    • आवेदन में दी गई जानकारी के संबंध में घोषणा पत्र पर सहमति।
    • भौगोलिक क्षेत्र का विवरण, जिसमें क्‍लब अपना काम करेगा।
  5. क्‍लब का पंजीकरण पूर्ण होने पर क्लब क्रमांक ई-मेल/ एस.एम.एस. के माध्‍यम से संबंधित क्लब पहलकर्ता एवं जोड़े गए सदस्यों को भेजा जाएगा।
  6. क्‍लब के किसी सदस्‍य के द्वारा अगर अवैधानिक अथवा अवांछनीय गतिविधियां में भागीदारी पाई जाएगी, तो क्‍लब का रजिस्‍ट्रेशन निरस्‍त कर उसे Website से हटा दिया जाएगा।
  7. यह आवश्यक नहीं है कि आप सारी जानकारी एक ही प्रयास में दर्ज करें, आप अपनी सुविधानुसार एक या दो बार में यह जानकारी दर्ज कर सकते हैं परंतु जब तक सम्पूर्ण जानकारी दर्ज नहीं होगी तब तक आप का क्लब पूर्ण रुप से पंजीकृत नहीं होगा । इसके लिए क्लब पहलकर्ता के द्वारा अपने आनंदक लॉगिन आई-डी से लॉगिन कर कार्यवाही की जा सकती है|
  8. क्लब के पंजीयन के लिए कम से कम पांच सदस्य जोड़ने होंगे ।
  9. क्‍लब पंजीकृत करने के लिए वेबसाइट ­­­­­­­­­­­­­­­­­­­www.anandsansthanmp.in पर आनंद क्‍लब टैब को क्लिक करें।
  10. अगली स्क्रीन पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप पहले से आनंदक हैं, यदि हां तो आप अपना मोबाइल नंबर जिसके माध्यम से आप आनंदक के रूप में पंजीकृत हैं, दर्ज करें। तत्पश्चात आपको ओटीपी प्राप्त होगा। यदि आप आनंदक नहीं है तो पहले स्‍वयं को आनंदक के रूप में पंजीकृत करें ।
  11. ओटीपी दर्ज करने पर आप अगली स्क्रीन पर जाएंगे। इस विकल्‍प में जो रजिस्‍ट्रेशन आवेदन खुलेगा उसमें निम्‍न बिन्‍दुओं पर जानकारी की आवश्‍यकता होगी:-
    • क्लब का नाम, क्लब प्रस्तावना, क्लब के उद्देश्य एवं क्लब का पता दर्ज करने होंगे।
    • साथ ही क्लब का कार्य क्षेत्र(भौगोलिक क्षेत्र) परिभाषित करना होगा ।
    • क्‍लब के समस्त सदस्‍यों के पद का विवरण (अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष, कोषाध्‍यक्ष और सचिव ) देना अनिवार्य होगा ।
    • क्लब पहलकर्ता का नाम दर्ज करना होगा।
    • क्लब के लिए सहमत व्यक्तियों का मोबाइल नंबर डालना होगा । मोबाइल नंबर दर्ज कर खोज बटन पर क्लिक करें | क्लिक करने पर यदि वह मोबाइल नंबर पहले से आनंदक के रूप में दर्ज है तो उसका विवरण आ जाएगा, आपको केवल यह बताना होगा कि उसकी क्लब में क्या भूमिका होगी अर्थात् वह सदस्य है या कोई पदाधिकारी।
    • यदि आपके द्वारा दर्ज कराया गया मोबाइल आनंद ग्रुप में पंजीकृत नहीं है तो आपको संबंधित व्यक्ति का परिचय दर्ज करना होगा यह भी बताना होगा कि वह व्यक्ति क्लब में किस भूमिका में होगा अर्थात् सदस्य होगा या कोई पदाधिकारी ।
    • ऊपरोक्त अनुसार जानकारी दर्ज कर देने के बाद आप को “जोड़े” बटन क्लिक करना होगा| जैसे ही आप “जोड़े” बटन क्लिक करेंगे संबंधित व्यक्ति सदस्य के रूप में पंजीकृत हो जाएगा।
    • कम से कम 05 सदस्यों के नाम दर्ज होने पर जैसे ही आप रजिस्टर टैब क्लिक करेंगे, क्लब “अपूर्ण रुप” से पंजीकृत हो जाएगा। यह क्लब 48 घंटे तक अपूर्ण पंजीकरण की स्थिति में रहेगा इस अन्तराल में प्रत्येक क्लब मेम्बर के पास स्वयं की क्‍लब में दिए गए दायित्‍व के बारे में अथवा क्‍लब में शामिल होने के बारे में असहमति दर्ज करने का विकल्प रहेगा । 48 घंटे के पश्चात सिस्टम द्वारा प्रत्येक सदस्य की सहमति दर्ज कर ली जाएगी ।
    • 48 घंटे के पश्चात 05 सदस्यों की सहमती दर्ज होने के पश्चात क्लब प्रावधिक रूप से पंजीकृत हो जायेगा।
    • प्रावधिक रूप से पंजीकृत क्लब को संस्थान के एडमिन द्वारा स्वीकृत कर क्लब का पंजीकरण पूर्ण किया जायेगा| इस प्रक्रिया में यदि संस्थान द्वारा कोई आपत्ति की जाती है तो क्लब के पहलकर्ता को sms द्वारा सूचित किया जायेगा | आपत्ति के निराकरण के पश्चात पंजीकरण स्वीकृत किया जायेगा |
    • क्लब पहलकर्ता क्लब के सदस्यों में से ही किसी एक सदस्य(जो की आनंदक हो) को चिन्हित कर सकेगा जिसे क्लब पहलकर्ता की तरह क्लब की गतिविधियों के बारें में जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करने की अनुमति होगी ।
  12. आपके द्वारा पंजीकृत प्रत्येक व्यक्ति को सिस्टम के द्वारा एक SMS जाएगा और यह अनुरोध किया जाएगा कि वह व्यक्ति यदि पहले से आनंदक है तो वह स्वयं के यूजर पासवर्ड के माध्यम से असहमति दर्ज करें और यदि वह आनंदक के रूप में पंजीकृत नहीं है तो उसे असहमति दर्ज करने के लिए SMS भेजा जायेगा ।
  13. यदि सदस्य आनंदक के रूप में दर्ज नहीं है, तो निम्नलिखित 2 प्रकार से उसकी असहमति प्राप्त की जा सकेगी
    • वेबसाइट पर जाकर सदस्य एक OTP जेनेरेट कर सकेगा, तथा बताये गए बॉक्स में उस OTP को दर्ज कर अपनी असहमति दर्ज कर सकेगा ।
    • क्‍लब पहलकर्ता द्वारा सदस्य के लिए स्‍वयं भी एक OTP जेनेरेट किया जा सकेगा । संबंधित सदस्‍य यदि यह OTP क्‍लब पहलकर्ता को प्रेषित करेगा, तो उसकी असहमति दर्ज की जा सकेगी ।
  14. सदस्य संख्या पूर्ण करने (एवं बढ़ाने के लिए भी) क्लब पहलकर्ता की लॉगिन आई-डी से लॉगिन कर सदस्य जोड़े जा सकेंगे।
  15. क्लब पहलकर्ता की लॉगिन आई-डी से एडमिन द्वारा आपत्ति पर कार्यवाही :
    • एडमिन द्वारा अगर कोई आपत्ति की जाती है तो इसकी जानकारी क्लब पहलकर्ता को sms द्वारा दी जाएगी ।
    • क्लब की आपत्ति क्लब पहलकर्ता के आनंदक प्रोफाइल पर लॉग इन कर, “मेरे आनंद क्लब” के अंतर्गत “आपत्ति” टैब पर क्लिक कर देख सकता है, एवं आपत्ति से सम्बंधित जानकारी या निराकरण दर्ज कर सकते हैं |
    • सम्बंधित निराकरण एवं जानकारी देने पश्चात, क्लब पहलकर्ता अपने आनंदक लॉग इन पर “मेरे आनंद क्लब” में “आपत्ति” टैब पर क्लिक कर सबमिट करें ।