आंनद क्लब के आध्यक्ष डीडी तिवारी एवं हिन्दू उत्सव समिति के पवन मिश्रा ने 26\11 के शहीदों केा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दीपांजलि पुष्पांजलि समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड के शहीद पार्क में किया मुख्य अतिथि के रूप में एसपी विनीत खन्ना अध्यक्षता डीआईजी श्री जैन ने की इस अवसर पर एसडीएम रविन्द्र चौक्से समाज सेवी गण्ा मान्य नागरिक महिला एवं पुरूष सभी देश की रक्षा के लिये बलिदान होने वाले अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये काव्य संध्या का भी आयोजन किया गया सभी ने इस कार्यक्रम की प्रसंसा की।
डाक्यूमेंट :-
Document - 1