रविवार का दिन और होशंगाबाद का खुशरंग मौसम, इसी बीच निकल पडी़ आनंद क्लब की स्वाभिमान की मुस्कान टीम उन लोगों के बीच खुशियाँ बाँटने जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है अभी। स्वाभिमान की मुस्कान टीम से श्रीमती शकुंतला गढ़ेवाल, नवीन राय, बनमाली साहू, ओम आर्य, दुर्गेन्द्र मिश्रा एवं उनके दो बालकों समेत आज होशंगाबाद रोड पर स्थित आश्रा व्रिद्धाश्रम गये जहाँ लगभग 40 हम जैसे ही पुरूष और महिलाएं मौजूद थी जिनकी थोडी उम्र ज्यादा है और आजकल की पीढी उन्हें व्रिद्धाश्रम में छोड़ आती है। ये वे लोग हैं जो अपना पूरा जीवन अपने परिवार एवं समाज को दे चुके हैं और ये ऐसा समय चल रहा है कि यहाँ रहना उनकी मजबूरी बन गयी है। हमारी टीम उनके लिए आम, केला, बिस्किट, साबुन ले कर के गये थे जिसको उन्होंने हमारे सामने ही बातें करते हुए खाया और थोड़ा अच्छा महसूस किया। मिश्रा जी के 2 छोटे बच्चों ने बड़ी स्फूर्ति के साथ उनसे सब शेयर किया। हमारे साथ गयी 70 वर्षीय श्रीमती शकुंतला गढ़ेवाल जी ने भी सबसे काफी बातें की एवं अपने बारे में भी बताया। वहाँ मौजूद श्री नरसिंह जी ने भी काफी सपोर्ट किया एवं 24 घंटे वही रहकर वे काफी अच्छा काम भी कर रहे हैं। शाम को आते वक्त थोड़ी आँखें नम थी लेकिन सबको बहुत अच्छा लगा की हम इनके साथ समय दे पाये एवं थोड़ी खुशियाँ शेयर की। जल्द ही हम फिर आएंगे कुछ नया करने और कुछ नये लोगों के साथ.... sharing is caring.....
फोटो :-
वीडियो :-
Video - 1