दिनाँक 19,20,21 नवम्बर को जिला चिकित्सालय मंड़ला में 09 असहाय और जरुरतमंद लोगों को गौसेवा एवं रक्तदान संगठन मंड़ला के सदस्यों ने रक्तदान कर उनके चेहरों की मुस्कान लौटायी है।जिसमें संगठन के (1) शनि नीखर -O+(2) प्रमोद कछवाहा लालीपुर, (3) यशवंत लालवानी B- ,(4) अकुंश पटैल जंतीपुर ( 5) सक्षम जैन A+, (6) शुभम रघुवंशी O+, (7) आशीष झारिया B+ ( 8) राजदीप कछवाहा O+, ( 9) दीपक बरमैया A+ ने अपना ब्लड डोनेट करते हुये मानव सेवा का धर्म निभाया है। जिसमें संगठन प्रमुख गौपुत्र दिलीप चन्द्रौल और वैसाखू लाल नंदा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे
फोटो :-