शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिरमौर, रीवा, में ''आनंदम क्लब'' रीवा के 'सचिव' श्री उमेश मिश्र, (लखन जी) के नेतृत्व में शहीदों के नाम एक ''काव्य'' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ स्थानीय शहीदों के घरवालों को शॉल और श्रीफल भेंट कर उन्हे सम्मानित करने के साथ किया गया । कार्य्रक्रम में रीवा के स्थानीय कवियों ने वीर तथा उत्साह पूर्ण काव्य का वाचन किया। कवियों में कामता प्रसाद (माखन), आशीष तिवारी (निर्मल) एवं उमांकात (अपरिचित) शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश त्रिपाठी जी ने की तथा उन्होने वहॉ उपस्थित विद्यालयीन विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए अपने राष्ट्र की उन्नति के लिये उच्चता के लिये तथा उसकी अखण्उता को स्थिर रहने के लिये 'देश रक्षा' का संकल्प दिलाया । विशिष्ट अतिथि श्री वीर बहादुर सिंह जी ने विद्यार्थीयों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि- किसी भी राष्ट्र की उन्नति तब तक संभव नहीं हो सकती है जब तक उस राष्ट्र का ''युवा'' उसके साथ न हो ''आपसे ही राष्ट्र है'' के अंतिम वाक्य के साथ उन्होने अपने शब्दों को विराम दिया ।
फोटो :-