सिर पर गुंडी लेकर दौड़ी महिलाएं जल बचाने दिया संदेश
आनंद ग्राम ऐमोई में तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे को बुलंद करने वाले महानायक सुभाषचंद्र बोष जी की जयंती पर 3 दिवसीय आनंद उत्सव कार्यक्रम का सुभाषचंद्र बोष जी के पूजन व फीते काटने के साथ प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री रामप्रसाद उइके,ताप्ती आनंद क्लब केशैलेंद्र बिहारिया पूर्व सरपंच नंदू वरकड़े,पूर्व जनपद सदस्य जीवन धुर्वे,दसन धुर्वे,पंजकबराव वरकड़े,रिखीराम घाणेकर,पंच भुता बडौदे,पिंटू ओजोने,विष्णु धुर्वे ,दिनेश नागले,ममता गोहर,राधिका प टै या उपस्थित थी कार्यक्रम में नृत्य की सुंदर प्रस्तुति के साथ भारत माता को याद किया गया। *सिर पर गुंडी लेकर दौड़ी महिलाएं जल बचाने का दिया संदेश*- ग्राम पंचायत सिमोरी की महिलाएं सिर पर गुंडी लेकर दौड़ी व खाली गुंडी से जल बचाने का संदेश दिया । इस प्रतियोगिता में कल्पना धुर्वे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। *गेड़ी दौड़ रही आकर्षक*-गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता ने सबका मन मोह लिया इस प्रतियोगिता में शिवप्रसाद धुर्वे प्रथम रहे उंन्होने गेड़ी पर डांस भी किया व प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। *रस्सा कस्सी भी हुई*-इस अवसर पर रस्सा कस्सी प्रतियोगिता भी संपंन्न हुई व ग्राम के बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया ।