• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्सव

प्रेषक का नाम :- हीना राठौर
स्‍थल :- Dewas
07 Feb, 2023

श्री हरि सोसाइटी द्वारा श्रीहरि गार्डन गोमती नगर में आनंद उत्सव का आयोजन बावडिया श्रमिक वर्ग ,खाना बनाने का काम करके अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली महिलाओं के साथ किया गया जिसमें 35 से 65 वर्ष की लगभग 50 से अधिक महिलाओं ने अपने बचपन को याद करते हुए आनंद उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लेकर आनंद की अनुभूति कीप्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर रेस , रस्सा खींच और लंगड़ी दौड़, नींबू दौड़, का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता के माध्यम से सभी ने अपनी सारी परेशानियों को भूलकर आनंद उत्सव को वास्तविकता में जिया। उत्साह इस तरह का था की एक 65 वर्षीय महिला ने भी लगडी दौड़ में भाग लेकर पुरुस्कार प्राप्त किया और जीवन का एक महत्वपूर्ण संदेश दिया की अगर हौसला हो तो कुछ भी किया जा सकता है।इस दौरान श्री डी के यादव एवम मुस्कान राठौर के द्वारा कराओके पर मधुर गीतों की प्रस्तुति भी दी गई जिनपर महिलाओं ने नृत्य करके आयोजन के सफलता का जश्न मनाया। आयोजन के पश्चात पुरुस्कार वितरण किया गया । इस आयोजन में श्रीहरि सोसायटी द्वारा संचालित आनंदम केंद्र की सुश्री हिना राठौर, लायंस क्लब से सुश्री सफिया कुरेशी,डॉ सुषमा अरोरा अध्यक्ष और आशा पटेल, तरुणा जाट इनकी उत्साहवर्धन में महती भूमिका रही।


फोटो :-