दिहाड़ी मजदूर, न राशन,न पैसा न कोई उधार देने वाला-आनंदक परिवार द्वारा मानवीयता के सहयोग की छोटी सी पहल
वर्तमान में अभी भी कुछ ऐसे परिवार हैं जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है कोरोनावायरस संक्रमण के भय से इन्हें लोगों के घरों में मजदूरी भी नही मिल रही है। जिसकी वजह से बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनके पास पैसे और राशन दोनों का ही प्रत्यक्ष संकट है, किराना दुकानदार द्वारा इंदौर ऐसे लोगों की जानकारी मिली जिनके पास पैसे नहीं है और इन्हे कोई दुकानदार उधार राशन भी नहीं दे रहा है और वे आत्मस्वाभिमान के कारण वह किसी से मांगने में भी संकोच कर रहे थे यह जानकारी किराना दुकान द्वार द्वारा जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा को दी गई उन्होंने चंद्र प्रकाश जयसवाल संजीव श्रीवास्तव के साथ जरूरतमंदों की मदद स्वरूप राशन भेंट किया गया। स्वाभिमानी परंतु मजबूर परिवारों की पहचान गोपनीय रखते हुए राशन साबुन सर्फ,आम का अचार देकर आंशिक सहयोग हमारे परिवार की और से करने की एक छोटी ही कोशिश।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1