राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदक "दिवाली के साथ भी -दीवाली के बाद भी"
राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदक दिवाली के साथ भी दिवाली के बाद भी राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के निर्देशन में जारी हर घर दिवाली अभियान के तहत आनंदक उन्हें गरीबों की मदद का अनूठी मिसाल मिसाल पेश की इसी तारतम्य में हमारे वरिष्ठ नागरिक एवम वरिष्ठ आनंदक श्री ब्रजमोहन महाजन जी द्वारा यह मानवीय संदेश दिया गया है कि दिवाली पर पटाखा जलाते समय यदि किसी भाई बहन को बर्न इंजरी होती है तो उसके उपचार के लिए श्री ब्रजमोहन महाजन ने एक आयुर्वेदिक मरहम तैयार किया है जो वे निशुल्क प्रदाय कर उनका उपचार करेंगे ।यह सेवा कार्य वह कई सालों से करते आ रहे हैं।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1