राज्य आनंद संस्थान इंदौर के तत्वाधान में एक समाजसेवी ने निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित करने की इच्छा जाहिर की समाजसेवी श्रीनाथ प्रजापति और राजन पटेल के सहयोग एवम से हमने सांवेर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है जिनके माता पिता उन्हें कॉपी पेन तक नही लाकर देते हैं ऐसे बच्चों को विभिन्न स्कूलों में शिक्षक साथियों की मदद से चिन्हित कर अपना नैतिक दायित्व,और सामाजिक कर्तव्य समझकर श्री श्रीनाथ प्रजापति, आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा, राजेन्द्र पटेल आदि ने बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल आदि सामग्री उपलब्ध कराई।बच्चों के चहरे पर आई मुस्कान के सामने इन छोटी छोटी चीजों का मूल्य कुछ भी नही था हम सभी के चहरे पर आनंद की एक अलग ही लालिमा दिखाई दे रही थी। हम सभी को यह महसूस हुआ जितनी खुशियां बांटने निकले थे उससे सैकड़ों गुना पुनः हमे मिल गई।