स्वयं की स्वयं के साथ मुलाकात
राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा दिनाक 8-8-19 सर्किल जेल में महिलाओं के बीच ऐ मालिक तेरे बंदे हम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । महिलाओं को गुब्बारे गेम खिलाने के बाद उनके साथ उसकेे मैसेज पर चर्चा की गई। जिसके पश्चात सभी महिलाओं ने अपने जीवन के कड़वे पलों को साझा किया ।
शांत समय के दौरान रिश्तो की अहमियत बताते हुए बताया गया कि सभी के साथ मधुर संबंध बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दोराान बंदी महिलाओं के बच्चो को खिलोने ओर प्रतिभागियों को स्वपाहार वितरण किया गया।