• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

स्वयं की स्वयं के साथ मुलाकात 

प्रेषक का नाम :- Preeti Tiwari aanandam sahyogi
स्‍थल :- Shivpuri
06 Aug, 2019

राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा  दिनाक 8-8-19 सर्किल जेल में महिलाओं के बीच ऐ मालिक तेरे बंदे हम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । महिलाओं को गुब्बारे गेम  खिलाने के बाद उनके साथ उसकेे  मैसेज पर चर्चा की गई।  जिसके पश्चात सभी महिलाओं ने अपने जीवन के कड़वे पलों को साझा किया ।

शांत समय के दौरान रिश्‍तो की अहमियत बताते हुए बताया गया कि सभी के साथ मधुर संबंध बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दोराान बंदी महिलाओं के बच्चो को खिलोने ओर प्रतिभागियों को स्‍वपाहार वितरण किया गया।