संगम सेवालय के द्वारा आदिवासी गाँव मे कपड़े का वितरण
संगम सेवालय के द्वारा छतरपूर के आदिवासी गाँव मे कपड़े का वितरण किया गया। बुधवार की सुबह संगम सेवालय की टीम ने किशनगढ़ क्षेत्र के मतीपुरा व मलबारा गाँव मे जाकर बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया फिर ग्रामीणों में कपड़े का वितरण किया गया ।
200 जोड़ी बच्चों के कपड़े,160 जोड़ी पैंट शर्ट,60 जोड़ी सलवार सूट 30 जोड़ी कुर्ता पैजामा, 120 साड़ी का इन गॉंवों में वितरण किया किया। टीम के सदस्य नेपाल सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा हर माह आदिवासी गाँव मे कपड़ो का वितरण किया जाता है इसके लिए हम पहले घरो से कपड़े एकत्र करते है फिर उनको वितरित करते है जब हम कपड़े बांटते है तो उनके चेहरे की खुशी देखकर हम लोंगो को आनंद मिलता है। इस दौरान विपिन अवस्थी, बहादुर सिंह, नेपाल सिंह, महेंद्र और रहीस उपस्थित रहे।