युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अंताक्षणी में पुराने और नए गीतों की बहार

प्रेषक का नाम :- सीमा मिश्रा
स्‍थल :- Satna
13 Feb, 2019

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सतना की महिलाओं ने अंताक्षणी  का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनो ने मिलकर इसे सफल बनाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में आनंदम सोच , कल्याणी क्लब इनर व्हील क्लब , गोल्ड क्लब , माहेश्वरी समाज , कायस्त समाज , पंजाबी समाज एवं कई अन्य सामाजिक संगठनो ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद महिलाओ को उपहार दिए और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी को पौधे वितरण किये गए।