अंताक्षणी में पुराने और नए गीतों की बहार
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सतना की महिलाओं ने अंताक्षणी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर की विभिन्न सामाजिक संगठनो ने मिलकर इसे सफल बनाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में आनंदम सोच , कल्याणी क्लब इनर व्हील क्लब , गोल्ड क्लब , माहेश्वरी समाज , कायस्त समाज , पंजाबी समाज एवं कई अन्य सामाजिक संगठनो ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद महिलाओ को उपहार दिए और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सभी को पौधे वितरण किये गए।