संगम सेवालय टीम के द्वारा किशमगढ़ क्षेत्र के नैगुवा और बृजपुर गाँव मे कपड़े वितरित किये गए
कड़कड़ाती ठंड में संगम सेवालय की टीम द्वारा नैगुवा और बृजपुर गाँव में बच्चों के 100 जोड़ी कपड़े ,70 जोड़ी सलवार सूट,120 जोड़ी पेंट शर्ट ,30 साड़ी के साथ 200 स्वेटर का वितरण किया । टीम के सदस्य अम्बरीष मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम हर सफ्ताह इस क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी इलाकों में कपड़े का वितरण करती है। इतनी सर्दी में भी बच्चे बिना कपड़ों के खेलते मिलते है हम उनको गर्म कपड़े प्रदान करते है जिससे हमें खुशी मिलती है। इस अवसर पर संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी के साथ के एन सोमन, बहादुर सिंह, अम्बरीष मिश्रा, विमला सोमन ओर प्रोमोद उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1