संगम सेवालय ने १० वी कक्षा की दो गरीब छात्राओं को किताब कॉपी पेन और बैग का वितरण किया I मोना शुक्ल और रानी रैकवार बेहद गरीब परिवार की छात्राए थी जिनके पास किताब खरीदने के पैसे नही थे जैसे ही ये बात संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी को पता चली उन्होंने किताबे कॉपी बैग खरीद क्रर इन छात्राओं को प्रदान किया जिससे वे अपनी पढाई अच्छे से जारी रख सकें।
फोटो :-