संगम सेवालय के द्वारा रोटी बैंक कपडा बैंक की सेवा के साथ ही निशुल्क अंतिम यात्रा वाहन की सेवा प्रारम्भ की है गर्मियों के दिनों में जब लोग अपने परिजन के विछोह के कारण दुखी रहते है और तपती धुप में कंधे पर दूर तक शव ले जाना होता है तब लोगों के लिए ये अंतिम सफर भी कष्टकारी हो जाता है ऐसेसमय में संगमसेवालय का अंतिम यात्रा रथ लोगोंके लिए इंसानियत का रिश्ता कायम करता हे एक कॉल पर लोगो के घर यह वाहन निशुल्क पहुँच जाता है संगम सेवालयके संचालक अपनी मर्जी से अपने निजी खर्चे से वाहन घरो तक भेजते है १२ नवम्बर से शुरू हुई इस सेवा से आज तक लगभग ४०० से ज्यादा लोगों को अंत्येष्टि के लिए मुक्तिधाम तक ले जाया जा चूका है
फोटो :-