युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

युवा आनंदक फ़ेलोशिप

युवा आनंद फैलोशिप कार्यक्रम प्रोफेशनल युवाओं की आनंद के कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ाने तथा उनकी व्‍यवसायिक क्षमताओं का उपयोग आनंद विभाग के कार्यक्रमों में करने का अवसर बना सकता है । इसके अतिरिक्‍त मुख्‍य बात यह है कि ऐसे युवा राज्‍य आनंद संस्‍थान के साथ जुड़कर अपने जीवन को परिपूर्ण एवं आनंदमयी बनाने की समझ बना सकेगें । इस प्रक्रिया में संस्‍थान को युवाओं के कौशल का लाभ मिलेगा, वहीं युवाओं को परिपूर्ण जीवन जीने की समझ का लाभ मिलेगा।

चयन के लिए विवरण :

राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के तहत एक स्‍वशासी संस्थान है जो अनुभवी, गतिशील और प्रेरित प्रोफेशनल युवाओं से आनंदक फैलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। फैलोशिप का विवरण और पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

क्र. फैलोशिप का नाम संख्या पात्रता मानदंड (अनुबंध) व अन्य विवरण
1 राज्‍य स्‍तरीय आनंदक फैलोशिप 2 शैक्षणिक व अन्य योग्‍यता :-
  • स्‍नातकोत्‍तर उपाधिया दो वर्षीय स्‍नातकोत्‍तर डिप्लोमा (50 प्रतिशत न्‍यूनतम अंको के साथ)
  • किसी भी एक भाषा (हिन्‍दी एवं अंग्रेजी) में कम्‍प्‍यूटर टायपिंग की योग्‍यता एवं कम्‍प्‍यूटर का बेसिक ज्ञान (जैसे MS Word, Excel, PPT, Internet आदि) ।
  • फैलोशिप आवेदक को समुदाय के साथ प्रबंधकीय / समन्‍वयक के रूप में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव आवश्‍यक होगा ।
  • आवेदन वर्ष के 01 अप्रैल या उससे पहले आवेदक की सीटीसी कम से कम रुपये 3.5 लाख वार्षिक होनी आवश्यक है।
  • राज्‍य आनंद संस्‍थान से जुड़े आनंदक जिन्‍होंने ‘’सहयोगी’’ कार्यशाला की हो, उन्‍हें फैलोशिप में वरीयता दी जाएगी। आवेदक को राज्‍य आनंद संस्‍थान के मूल भाव की समझ तथा उस पर विश्‍वास होना आवश्‍यक होगा ।
  • आयु सीमा :- फैलोशिप के लिये आवेदक की आयु आवेदन वर्ष के 01 अप्रैल की तिथि को न्‍यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए ।

    फैलोशिप अवधि :- फैलोशिप की कुल अवधि अधिकतम 02 वर्ष होगी। फैलो को आरंभ में 6 माह के प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा । 06 माह बाद प्रर्दशन के आधार पर उनकी अवधि को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है । फैलोशिप अवधि के दौरान फैलो का कार्य राज्‍य आनंद संस्‍थान की गतिविधियों /कार्यक्रमों की सार्थकता के अनुरूपन पाया जाने पर, एक माह की पूर्व सूचना दी जाकर उसका फैलोशिप निरस्‍त किया जा सकेगा । इसी प्रकार यदि कोई फैलो अपनी फैलोशिप अवधि के दौरान इसे निरंतर नहीं करना चाहता तो उसके द्वारा राज्‍य आनंद संस्‍थान को एक माह पूर्व सूचना देकर अपनी फैलोशिप निरस्‍त करायी जा सकेगी ।

    • एक बार फैलोशिप प्राप्‍त होने के बाद आवेदक को कम से कम एक वर्ष तक इसी फैलोशिप के लिए आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी । अगले बार आवेदन के लिए उसे कम से कम 01 वर्ष का अंतराल रखना होगा ।

    फैलोशिप राशि :- राज्‍य स्‍तरीय फैलोज को फैलोशिप के रूप में रू. 45 हजार एक मुश्‍त तथा मोबाइल व स्‍थानीय यात्रा व्‍यय की प्रतिपूर्ति के रूप में राशि रू. 3,000/- प्रतिमाह का भुगतान राज्‍य आनंद संस्‍थान से किया जायेगा । इस राशि पर शासन द्वारा निर्धारित आवश्‍यक टैक्‍स कटौती की जावेगी । संस्‍थान के कार्यो से प्रदेश के अन्‍य जिलों में की गई यात्रा व्‍यय का भुगतान नियमानुसार पृथक से किया जा सकेगा ।

2 जिला स्‍तरीय आनंदक फैलोशिप 52 शैक्षणिक व अन्य योग्‍यता :-
  • स्‍नातकोत्‍तर उपाधि या दो वर्षीय स्‍नातकोत्‍तर डिप्लोमा (50 प्रतिशत न्‍यूनतम अंको के साथ)
  • किसी भी एक भाषा (हिन्‍दी एवं अंग्रेजी) में कम्‍प्‍यूटर टायपिंग की योग्‍यता एवं कम्‍प्‍यूटर का बेसिक ज्ञान (जैसे MS Word, Excel, PPT, Internet आदि) ।
  • राज्‍य आनंद संस्‍थान से जुड़े आनंदक जिन्‍होंने ‘’सहयोगी’’ कार्यशाला की हो, उन्‍हें फैलोशिप में वरीयता दी जाएगी। फैलोशिप आवेदक को राज्‍य आनंद संस्‍थान के मूल भाव की समझ तथा उस पर विश्‍वास होना आवश्‍यक होगा ।
  • मध्‍यप्रदेश के प्रत्‍येक जिले हेतु एक फैलो रहेगा / रहेगी । यह आवश्‍यक नहीं की फैलो उसी जिले का निवासी हो, किन्‍तु उसे स्‍थानीय भाषा, रीति-रिवाज की समझ होना अनिवार्य होगा ।
  • आयु सीमा :- फैलोशिप के लिये आवेदक की आयु आवेदन वर्ष के 01 अप्रैल की तिथि को न्‍यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के मध्‍य होनी चाहिए ।

    फैलोशिप अवधि :- फैलोशिप की कुल अवधि अधिकतम 02 वर्ष होगी। फैलो को आरंभ में 6 माह के प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा । 06 माह बाद प्रर्दशन के आधार पर उनकी अवधि को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है । फैलोशिप अवधि के दौरान फैलो का कार्य राज्‍य आनंद संस्‍थान की गतिविधियों /कार्यक्रमों की सार्थकता के अनुरूपन पाया जाने पर, एक माह की पूर्व सूचना दी जाकर उसका फैलोशिप निरस्‍त किया जा सकेगा । इसी प्रकार यदि कोई फैलो अपनी फैलोशिप अवधि के दौरान इसे निरंतर नहीं करना चाहता तो उसके द्वारा राज्‍य आनंद संस्‍थान को एक माह पूर्व सूचना देकर अपनी फैलोशिप निरस्‍त करायी जा सकेगी ।

    • एक बार फैलोशिप प्राप्‍त होने के बाद आवेदक को कम से कम एक वर्ष तक इसी फैलोशिप के लिए आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी । अगले बार आवेदन के लिए उसे कम से कम 01 वर्ष का अंतराल रखना होगा ।

    फैलोशिप राशि :- जिला स्‍तर पर फैलो को प्रतिमाह एक मुश्‍त राशि रू. 25,000/- फैलोशिप दी जाएगी । इस राशि में शासन द्वारा निर्धारित आवश्‍यक टैक्‍स की कटौती भी की जावेगी । साथ ही जिले में कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन एवं स्‍थानीय शासकीय/ अशासकीय संस्‍थाओं के साथ समन्‍वयन के लिए की गई यात्राओं के लिए निर्धारित राशि रू. 5000/- भत्‍ता के रूप में प्रदान किया जावेगा। इस भत्‍ते में सभी प्रकार के कार्यालयीन व्‍यवस्‍था से संबंधित खर्च शामिल होगे जैसे स्‍टेशनरी, फोटोकॉपी, टायपिंग, फोन,जिले में आनंद संस्‍थान के कार्यक्रमों के संचालन/ सहयोग हेतु यात्रा, स्‍थानीय व्‍यय आदि ।

महत्वपूर्ण नोट :

  • आवेदन संस्‍थान की वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप में ऑनलाइन जमा किया जाना है। आवेदन करते समय निर्धारित परीक्षा शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करनासुनिश्चित करें।
  • प्रत्येक आवेदक उपरोक्त दोपदों में से किसी एक के लिए ही आवेदन करेंगे । यदि किसी आवेदक द्वारा दोनों पदों के लिए आवेदन किया जाता है और वे दोनों पदों के लिए योग्य है तो उसको मात्र वरिष्ठ पद के लिए ही उम्‍मीदवार माना जायेगा।
  • संस्थान के उद्देश्यों से संबंधित क्षेत्रों में कार्य अनुभव/अनुसंधान अनुभव और अनुसंधान प्रकाशन रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रासंगिक क्षेत्र में शोध प्रकाशन प्रसिद्ध राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में होना चाहिए।
  • फैलोशिप की कुल अवधि अधिकतम 02 वर्ष होगी । फैलो को आरंभ में 6 माह का प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा । 6 माह के बाद प्रर्दशन के आधार पर उनकी अवधि को अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है । एक बार फैलोशिप प्राप्‍त होने के बाद आवेदक को कम से कम एक वर्ष तक इसी फैलोशिप के लिए आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी । अगले बार आवेदन के लिए उसे कम से कम 01 वर्ष का अंतराल रखना होगा ।

आवेदन प्रक्रिया :

  • उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में केवल राज्य आनंद संस्थान के वेबसाइट पर दिए गये लिंक के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को आवेदन करते समय अपना रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में लगाना होगा, जिस पर फोटो लिए जाने के दिनांक का उल्लेख होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए प्रासंगिक प्रमाण-पत्र की स्कैन की गई प्रति, जैसे- जन्म तिथि, शर्त में निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, वेतन प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र आदि आवेदक द्वारा संलग्न की जाएगी।
  • आवेदन के समय उम्मीदवारों को नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, डाक का पता और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके बारे में सही-सही जानकारी देनी होगी। गलत जानकारी देने की स्थिति में आवेदन निरस्त होने पर इसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् एक पेमेंट गेटवे दिखाई पड़ेगा, जिसके माध्यम से आवेदक को परीक्षा शुल्क के रूप में 300/- रुपये जमा करने होंगे। यह शुल्‍क वापसी योग्‍य (Refundable) नहीं है।
  • संस्थान के पास अधूरे आवेदन को अस्वीकार करने/पात्रता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जानकारी/प्रमाण-पत्र मांगने का अधिकार सुरक्षित है।
  • संस्थान बिना कोई कारण बताए सभी आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय फैलोशिप की संख्या कम या अधिक कर सकता है।

चयन प्रक्रिया :

  • आनंद फैलोशिप के लिए मध्‍यप्रदेश के समाचार-पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाइट व सोशल मीडिया के माध्‍यम से विज्ञापन की जानकारी दी जाएगी।
  • उम्‍मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन मंगाए जाएगे। इस हेतु राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाइट पर आनंद फैलोशिप के एक उपशीर्षक के तहत आवेदन-प्रपत्र तथा आवश्‍यक दिशानिर्देश अपलोड किया जाकर इसका लिंक बनाया जायेगा।
  • लिंक ओपन होने की दिनांक से निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय तक आवेदक अपना आवेदन अपलोड कर सकेगें। संस्‍थान के रिकॉर्ड में दर्ज समय के आधार पर निर्धारित अवधि का निराकरण किया जायेगा।
  • प्राप्‍त आवेदन की राज्‍य आनंद संस्‍थान स्‍तर पर जॉच की जावेगी तथा उपयुक्‍त आवेदकों की सूची तैयार की जावेगी।
  • चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में आवेदकों की लिखित परीक्षा तथा कम्‍प्‍यूटर ज्ञान का टेस्‍ट लिया जावेगा । यह कार्य संस्‍थान द्वारा स्‍वयं अथवा इस हेतु उपयुक्‍त संस्‍थान के साथ अनुबंध करके किया जायेगा। यह परीक्षा कम्‍प्‍यूटर पर होगी ।
  • संस्थान द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र ई-मेल के माध्यम से भेजा जायेगा, जिसकी स्व-प्रमाणित प्रति परीक्षा केन्द्र पर लाना अनिवार्य होगा।
  • इसके अतिरिक्त परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, पेन-कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा पासपोर्ट में से किसी एक को चयनित किया जा सकेगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में आवेदक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जायेगा।
  • आवेदक को प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात् विलंब से आने वाले आवेदक को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  • परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, डिजिटल वाच एवं नकल पर्चा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्‍कार हेतु 1:3 के अनुपात में लिखित परीक्षा में चयनित उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार हेतु राज्‍य आनंद संस्‍थान, भोपाल में आमंत्रित किया जावेगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची साक्षात्कार की तारीखों और समय के साथ संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से संस्थान की वेबसाइट के संपर्क में रहें।
  • संस्थान उम्मीदवारों से वेबसाइट के अलावा ई-मेल के जरिए ही संपर्क करेगा, इसलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना ई-मेल नियमित रूप से जांचते रहें।
  • साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता/प्रतिपूर्ति आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा तथा साक्षात्‍कार के सम्मिलित अंको के आधार पर जिला स्‍तरीय आनंदक फैलो तथा राज्‍य स्‍तरीय आनंदक फैलोशिप के लिए पृथक पृथक वरीयता सूची तैयार की जायेगी |
  • चयनित उम्मीदवार को ज्वाइनिंग से पहले सत्यापन के लिए मूल दस्तावेज दिखाने होंगे। लेकिन, किसी भी संदेह की स्थिति में संस्थान पहले भी मूल दस्तावेज मांग सकता है।
  • संस्थान को अपने विवेक से, उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किसी भी जानकारी/दस्तावेज़ को अन्य माध्यमों से सत्यापित करने का अधिकार है।
  • चयनित फैलो को प्रदेश के किसी भी जिलें में पदस्‍थ किया जा सकता है ।