रक्त हर वक्त आनंद क्लब की पहल पर रक्षाबंधन के दिन छतरपुर पुलिस अधीक्षक की छोटी बहिन ने किया रक्तदान
कई दिनों से छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती महिला शमा परवीन रक्त की कमी से जूझ रही हैं, रक्त हर वक्त आनंद क्लब 2 बार रक्त उपलब्ध करा चुका है, लेकिन रक्षाबंधन के दिन पुनः एक बार रक्त की जरूरत पढ़ी तो रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना को राखी बांधने आई उनकी छोटी बहिन डॉ अंजना खन्ना द्वारा प्रथम रक्तदान किया गया । क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल के सेवा भाव से प्रभावित होकर उन्होंने संकल्प लिया कि प्रत्येक 3 माह में वह रक्तदान करेंगी. कुछ दिनों पहले छतरपुर SP ने स्वयं रक्तदान किया था तब से ही वे अपने परिवार को रक्तदान से जोड़े हुए हैं, कुछ दिनों पहले अंजना की बेटी ने भी छतरपुर आकर रक्तदान किया था, छतरपुर निवासी जबलपुर एक्सिस बैंक में पदस्थ नितेश अग्रवाल ने भी एक असहाय जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया,नितेश पहले भी कई बार रक्तदान कर कई लोगों की जान बचा चुके हैं शहर में अभी तक सबसे अधिक रक्तदान करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार हरी अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल एवं रैकवार समाज के युवा जिला अध्यक्ष राम रैकवार अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रफत खान,रोहितअग्रवाल,शुभमअग्रवाल,नितेश,विपुल,रोहित,आदि रक्त हर वक्त परिवार के साथ मौजूद रहे।
फोटो :-