• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्‍सव 2018 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
01 Jun, 2018

आनंद उत्‍सव 2018 के अंतर्गत राज्‍य आनंद संस्‍थान द्वारा आनंद उत्‍सव फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रतिभागियों ने राज्‍य आनंद संस्‍थान की वेबसाईट पर कुल 1047 फोटो एवं 286 वीडियो अपलोड किये। उत्‍कृष्‍ट फोटो एवं वीडियो के चयन हेतु गठित चयन समिति द्वारा निम्‍न प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये है। उत्‍कृष्‍ट फोटो के लिए 03 एवं उत्‍कृष्‍ट वीडियो के लिए 02 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। वीडियो में तृतीय स्‍थान के लिए कोई वीडियो उपयुक्‍त नहीं पाया गया है।

उत्‍कृष्‍ट फोटो –

प्रथम :
श्री विष्‍णु कुमार सिंगौर
आयोजन स्‍थल – ग्राम नैनपुर, गौरा छापर, जिला- मण्‍डला
द्वितीय :
सुश्री निर्मला निगोले
आयोजन स्‍थल – ग्राम धुलकोट, भगवानपुरा, जिला- खरगौन
तृतीय :
श्री संतोष उइके
आयोजन स्‍थल – पुलिस ग्राउण्‍ड, जिला- छिंदवाड़ा

उत्‍कृष्‍ट वीडियो –

प्रथम :
श्री संजय कुमार जावरिया
आयोजन स्‍थल – ग्राम आष्‍टा, मैना, जिला- सिहोर
द्वितीय :
श्री सी.बी. मांझी
आयोजन स्‍थल – ग्राम बंधवाटोला, करकेली, जिला- उमरिया