• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद क्‍लब पदाधिकारियों / सदस्‍यों के लिए अल्‍पविराम कार्यशाला 16-18 जुलाई 2018 को

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
29 May, 2018

राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाईट पर पंजीकृत प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के आनंद क्‍लबों के पदाधिकारियों / सदस्‍यों के लिए अल्‍पविराम सह आनंद क्‍लब कार्यशाला, भोपाल में 16 से 18 जुलाई 2018 को आयोजित की जा रही है।

          इस कार्यशाला में भाग लेने वाले इच्‍छुक प्रतिभागियो का पंजीयन राज्‍य आनंद संस्‍थान की बेवसाईट www.anandsansthanmp.in पर किया जा सकता है।

          कार्यशाला के प्रथम दिवस आनंद क्‍लबो की गतिविधियो एवं संचार की रणनीति तथा भविष्‍य की कार्य योजना पर समूहो में चर्चा की जावेगी । दूसरे व तीसरे दिन अल्‍पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जावेगा ।

          कार्यक्रम में स्‍थान सीमित है अत: ‘’पहले आवे पहले पावे’’ के आधार पर सीटे भरी जावेगी।