राज्य आनंद संस्थान की बेवसाईट पर पंजीकृत प्रदेश के विभिन्न जिलों के आनंद क्लबों के पदाधिकारियों / सदस्यों के लिए अल्पविराम सह आनंद क्लब कार्यशाला, भोपाल में 16 से 18 जुलाई 2018 को आयोजित की जा रही है।
इस कार्यशाला में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियो का पंजीयन राज्य आनंद संस्थान की बेवसाईट www.anandsansthanmp.in पर किया जा सकता है।
कार्यशाला के प्रथम दिवस आनंद क्लबो की गतिविधियो एवं संचार की रणनीति तथा भविष्य की कार्य योजना पर समूहो में चर्चा की जावेगी । दूसरे व तीसरे दिन अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जावेगा ।
कार्यक्रम में स्थान सीमित है अत: ‘’पहले आवे पहले पावे’’ के आधार पर सीटे भरी जावेगी।