• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन जिला आनंदक मिलन समारोह 16 अप्रैल 2018 सम्पन्न

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, उज्जैन जिला मास्टर ट्रेनर प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, उज्जैन तारामंडल एवं वराहमिहिर वेधशाला डोंगला
स्‍थल :- Ujjain
29 May, 2018

उज्जैन आनंदक एवं जिला आनंद विभाग द्वारा १६ अप्रैल २०१८ को जिले के समस्त आनंदक, जिला आनंद क्लब एवं जिला आनंद टीम का सामूहिक आनंद मिलन समारोह दिनांक १६ अप्रैल २०१८ को ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया उज्जैन में सम्पन्न किया गया! मिलन समारोह में उज्जैन कलेक्टर ने जिले के आनंदक और आनंद विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के समस्त आनंदक और आनंद टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उज्जैन जिले के आनंदक और आनंद टीम प्रदेश में सर्वश्रेठ प्रतीत होती है यहाँ के सभी लोग बहुत सहयोगी और सकारात्मक है, वो खुद भी समय समय पर प्रसाशन के कार्यो में आनन्दको का सहयोग लेते रहते है उन्होंने कहा की उज्जैन में कलेक्टर रहते हुए जिलों को जो भी राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले है वो सब जिले के आनन्दको और आनंद टीम की वजह से ही मिले है! यहाँ के आनंदक बहुत ही कर्मठ और सक्रिय है! मिलन समारोह में सभी आनन्दको में अपने अनुभव को शेयर किया! कार्यक्रम के पश्यात सभी ने एक साथ भोजन कर एक दूसरे सफल आनंदक मिलन समारोह की बधाई दी! आनंदक मिलन समारोह में जिले के मास्टर ट्रेनर श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री शैलेन्द्र व्यास की सक्रिय भागीदारी रही ! आनंदक मिलन समारोह कार्यक्रम का आभार सरपंच, ग्राम पंचायत चिंतामन जवासिया उज्जैन ने किया!


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2