• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर दिव्य आनंद उत्सव का भव्य आयोजन 800 दिव्यांग बच्चों का माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की गरिमामय मुख्यआतिथ्य में एक साथ मना जन्मोत्सव

प्रेषक का नाम :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर एवम विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी ,अरविंद शर्मा समन्वयक
स्‍थल :- Indore
16 Apr, 2018

*इंदौर दिव्यआनंद उत्सव का आयोजन*

14 अप्रैल हमारे प्रदेश के *माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी* की गरिमामय मुख्य आतिथ्य में दिव्यांग बच्चो के साथ आनंद उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण 800 दिव्यांग बच्चों का जन्मदिन माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में मनाया गया,माह जनवरी से दिसंबर तक जन्मदिन आने वाले बच्चों को 12 माह के 12 समूहों में वर्गीकृत कर बैठाया गया।और मुख्यमंत्री जी इन 12 समूहों के बच्चों के बीच जाकर उनका जन्मदिन मनाया।साथ ही पाकिस्तान से लाई गई दिव्यांग बालिका गीता का भी जन्मदिन मनाया गया।माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने कहा -"आज इन विशेष बच्चों के साथ उपस्थित होना एवम इनका जन्मदिन मनाना मेरे जीवन का अनमोल क्षण है, मुझे आशा है मेरे ये बच्चे खूब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे"।आयोजन अंतर्गत दिव्यांगों हेतु खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ,एवम विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित किया गया।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने उदभोदन मे आनंद विभाग का उल्लेख करते हुए सामान्य लोगो के साथ साथ दिव्यांगों के लिए आनंददायी माहौल विकसित करने के उद्देश्य से इंदौर में दिव्यपॉर्क स्थापित करने की घोषणा की जिसमे दिव्यांगों हेतु विशेष गेम्स , मनोरंजन हेतु मिनी थियेटर आदि व्यवस्थाएं होंगी।यह पार्क योजना क्रमांक 54 में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किया जाएगा कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़,विधायक श्री राजेश सोनकर,श्री महेंद्र हार्डिया,लोक संस्कृति मंच से श्री शंकर लालवानी,जिलाधीश निशांत वरवड़े, डी आई जी हरिनारायणचारी मिश्र जी एवम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। आनंद विभाग से नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति खुरासिया,समन्वयक अरविंद शर्मा,आनंदम सहयोगी विजय मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा से मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन
लोक संस्कृति मंच
सामाजिक न्याय विभाग,आनंद विभाग
जिला प्रशासन इंदौर द्वारा किया गया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1