• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर, "आनंद क्लब रक्त हर वक्त परिवार, ASP जयराज कुबेर,थाना प्रभारी ईशानगर अनूप यादव सहित पूरे थाना स्टाफ ने किया रक्तदान

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी एवं अतिरिक्त नोडल अधिकारी लखन लाल असाटी
स्‍थल :- Chhatarpur
15 Feb, 2018

 

*पुलिस ने "आनंद क्लब रक्त हर वक्त परिवार" पर जताया विश्वास*
*ASP जयराज कुबेर,थाना प्रभारी ईशानगर अनूप यादव सहित पूरे थाना स्टाफ ने किया रक्तदान*

छतरपुर। 6फरबरी 2018 को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में *पुलिस प्रशासन द्वारा सामूहिक रक्तदान* कर पूरे जिले में नया इतिहास रचकर *समस्त शासकीय कर्मियों एवं स्वस्थ नागरिकों* को *रक्तदान* के लिये प्रेरित किया गया. छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना के प्रयासों से ए एस पी श्री जयराज कुबेर, थाना प्रभारी ईशानगर श्री अनूप यादव ने थाना में तैनात समस्त बल सहित रक्तदान किया.
सर्वप्रथम *जयराज कुबेर (A+)* ने ब्लड ग्रुप A+ रक्त-दान किया, कई दिनों से ब्लड बैंक में A+ ब्लड नहीं था,थैलीसीमिया पीड़ित 6 वर्षीय *अजहर* को तुरंत ब्लड दिया गया.
*थाना प्रभारी अनूप यादव(B +)*
सभी आरक्षक भाइयों  *राजेंद्र यादव(B+), दीपेंद्र सिंह*, हर्ष यादव(A-), सतेंद्र सिंह(O+), राजेंद्र तिवारी(B+), राजेश कश्यप(AB+), राहुल यादव(B+), संदीप यादव(B+), उमाकांत शर्मा(B+), ईशानगर के व्यापारी भाई राहुल अग्रवाल द्वारा भी रक्तदान किया गया
कुछ दिन पहले *पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना* ने स्वयं एक असहाय महिला के लिए रक्तदान किया था,इसके कुछ ही दिनों बाद *रक्त हर वक्त* की अल्प सूचना पर विनीत खन्ना जी ने अपने बेटे *विहित खन्ना* भांजी *आर्ची * एवं भतीजे *श्रेयांश* से रक्तदान कराया था
*थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में एक आरक्षक की *रक्त के अभाव* में मौत हो गयी थी जबकि थाना ईशानगर में उस ब्लड ग्रुप के आरक्षक मौजूद थे,इस दुःखद घटना से वह बहुत आहत हुए थे,इसीलिये वह रक्त कोष में रक्त जमा करा रहे हैं


फोटो :-