• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

तन मन को तनावमुक्त रखती हैं खेल आचार्य आनंद क्लब अंबाह के आनंद महोत्सव खेल गतिविधियों का पुरस्कार वितरण संपन्न

प्रेषक का नाम :- आचार्य आनंद क्लब अंबाह नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर एवं सहयोगी आचार्य आनंद क्लब टीम अंबाह
स्‍थल :- Morena
07 Mar, 2018

मन की प्रसन्नता के लिए व्यक्ति अनेक उपाय करने लगा है लेकिन मानव जीवन में किसी न किसी खेल से जुड़ जाए और नियमित उस खेल को खेलने लगे तो खेल तन मन को तनाव मुक्त रखने का श्रेष्ठ माध्यम है उक्त उदगार युवा अधिकारी शिवदत्त शर्मा ने आज आनंद क्लब की पांच खेल गतिविधियों के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे आनंद उत्सव के तहत होने वाले खेल पुरस्कार वितरण में खेल प्रतिवेदन आचार्य आनंद क्लब के सचिव मनोज पंडित ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस दरमियान शहरी एवं ग्रामीण स्तरों पर कुल 8 स्थानों पर 700 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया  मंच पर क्लब के संस्थापक प्रेरक डॉ सुधीर आचार्य पंडित बालकृष्ण शर्मा संयोजक अंकित मिश्रा देव गुर्जर उपस्थित थे जिन्होंने पुरस्कार वितरण किया संचालन देव गुर्जर ने किया विवेक ने आभार व्यक्त किया अंकुर बांध किस खेल के मुख्य इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थी


फोटो :-