• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

"गणतंत्र दिवस,मुख्य समारोह में आनंद विभाग की झांकी "आनंद रथ" आकर्षण का केंद्र रही"

प्रेषक का नाम :- दीपक कुमार शर्मा,जिला पंजीयक एवं नोडल अधिकारी, आनंद विभाग,जिला खरगोन।
स्‍थल :- Khargone
02 Feb, 2018

आनंद विभाग,जिला खरगोन द्वारा दिनाँक 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आनंद विभाग की झांकी "आनंद रथ" का प्रदर्शन किया गया।
इस झांकी में मनुष्य जीवन को जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रत्येक क्षण आनंद उत्सव के रूप में दर्शाया गया है।
झांकी में "आंनद उत्सव-2018" के फोटोग्राफ दर्शाये गए हैं।
"आनंद रथ" को दर्शकों द्वारा सराहा गया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1