• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम विभाग के तहत हैप्पीनेस का तीन दिवसीय कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- प्रदीप तोमर SDM मुरैना नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक श्रीमती संगीता
स्‍थल :- Morena
30 Jan, 2018

मुरैना में अल्पविराम कार्यक्रम के तहत पंचायती धर्मशाला मैं आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम के तहत  तीन दिवसीय योग ध्यान शिविर संचालित किया गया जिसमें इसमें आनंद विहार के नोडल अधिकारी श्री रामकुमार सिंह तोमर ने बताया जी आनंदम कार्यक्रम में 45अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें SDM प्रदीप तोमर जी तहसीलदार महिला बाल विकास अधिकारी एवं अन्य  जिला के अधिकारी मौजूद थे आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा  ध्यान योग क्रिया में श्रीमती संगीता झा जी ने सुदर्शन ध्यान के क्रिया कराई जिसमें लोगों ने बताया कि इस क्रिया को करने से तनाव दूर होती है मानव का जीवन खुशहाल बनता है लोगों के अंदर सकारात्मकता आती है तीन दिवसीय ध्यान योग क्रिया में  लोगों ने जीवन जीने की कला सीखी कार्यक्रम के समापन में SDM तोमर ने कहा सुदर्शन क्रिया वास्तव में टॉनिक का काम करती है जो व्यक्ति लगाता सुदर्शन क्रिया करता है ध्यान प्राणायाम योग करता है का जीवन सफलतम बनता है आनंदम विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम मानव जीवन में बहुत अधिक सार्थक होंगे और आनंद विभाग का दायित्व पूर्ण होगा


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2