• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने पेश की अनूठी मिशाल,अपने बच्चों से कराया रक्तदान

प्रेषक का नाम :- Lakhan Lal Asati anandam sahyogi & add.nodal officer anand vibhag chhatarpur
स्‍थल :- Chhatarpur
15 Jan, 2018

छतरपुर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने पेश की अनूठी मिशाल,अपने बच्चों से कराया रक्तदान

छतरपुर म।प्र। रक्त हर वक्त परिवार आनंद क्लब
छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक "विनीत खन्ना "नेे कुछ दिन पहले डा एम् पी एन खरे के अस्पताल में भर्ती महिला के लिए स्वयं रक्तदान किया था, 3 जनवरी 2018 की सुबह प्रदीप पाठक ने रक्त हर वक्त परिवार आनंद क्लब में एक गर्भवती महिला मरीज को रक्त संबंधी जरूरत की पोस्ट डाली और प 10 मिनट के अंदर ही छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने पोस्ट पढ़ी और बडीे ही सहजता और सरलता से ग्रुप में ही मरीज के परिजन से जरूरत की हकीकत और मरीज की पूरी जानकारी ली और आधे घंटे के अंदर अपने *बेटे,बेटी और भतीजे के साथ जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुँच गए

बेटे विहित खन्ना(O+),बेटी आर्ची खन्ना(B+) एवं भतीजे हृदयांश खन्ना(O-ve) तीनो ने रक्तदान किया,तीनो ने रक्तदान के सम्बन्ध में अपने अपने विचार रखे,तीनो ने और भी युवाओं से रक्तदान करने की अपील की और तीनो बहुत खुश थे।।

रक्तदान के कुछ देर बाद ही SP साहब ने ग्रुप के माध्यम से मरीज एवं मरीज के नवजात शिशु की स्थिति जानी महिला के पति अजीत ने बताया की पत्नी किरण ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया और माँ व् बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं साथ ही अजीत ने ये भी आस्वस्त किया की भविष्य में जब भी उनके रक्त की आवश्यकता को उन्हें तुरंत जानकारी दी जाए वे भी रक्तदान करेंगे


फोटो :-