• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन आनंद क्लब का नए वर्ष 2018 मिलान समारोह कार्यक्रम

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी
स्‍थल :- Ujjain
15 Jan, 2018

उज्जैन आनंद क्लब के सदस्यों का मिलान समारोह एवं परिचर्चा कार्यक्रम 05 जनवरी 2018 को सम्पन हुआ, जिसमे उज्जैन आनंद क्लब से लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया! सदस्यों ने एक दूसरे हो नए वर्ष की शुभकामना देते हुए इस वर्ष में अपने अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दैनिक जीवन में अल्पविराम तकनीक का प्रतिदिन अभ्यास करने के संकल्प लिया! क्लब के सदस्यों ने अपने हाथो से निर्मित रचनात्मक गिफ्ट एक दूसरे को देकर नए वर्ष की शुरुआत को यादगार बनाया! परिचर्चा के दौरान सदस्यों ने निर्णय निया की इस बार १४ जनवरी से शुरू होने वाले आनंद उत्सव के सब अपने अपने स्तर से सक्रिय भागीदारी देकर आनंद उत्सव को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करेंगे! इस वर्ष से उज्जैन आनंद क्लब द्वारा एक नई पहल शुरू करने पर विचार विमर्श किया गया की क्लब अपने स्तर पर अपनी क्षमता अनुसार उज्जैन में जो कोई भी अच्छा, सकारात्मक और मानवीयता से युक्त निस्वार्थ भलाई का काम करेगा उसको सम्मानित करने की पहल शुरू करेंगे! इस पहल में छोटे छोटे भलाई और मनीयता बढ़ाने वाले काम शामिल हो जैसे किसी की मददत, ईमानदारी युक्त कोई काम आदि ! कार्यक्रम का समापन उपरांत सभी ने वन्देमातरम और जनगणमन गान गाकर एक दूसरे को सैलूट किया!