• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आगामी आनंद उत्सव 2018 की रूपरेखा की तैयारी

प्रेषक का नाम :- जिला प्रशासन मण्डला
स्‍थल :- Mandla
29 Dec, 2017

जिला पंचातय मंडला में एवं नोडल अधिकारी जिला आनंद विभाग मण्डला के द्वारा आगामी वर्ष 2018 के जनवरी माह में 14 जनवरी 2018 से आन्नद उत्सव के सफल आयोजन के हेतु जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक के साथ साथ आन्नद उत्सव की तैयारी हेतु संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही हैं। जिसमें कब्बड़ी, खो-खो , रसाकसी , चित्रकला , क्रिकेट एवं साईकिल रेस का आयोजन किया पुरूष/महिलाओं की पृथक पृथक किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों या दल को आन्नद उत्सव में भाग लेने हेतु प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त कार्यक्रम की तैयारी जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों , शासकीय अधिकारी /कर्मचारियों , आनंद सहयोगियों तथा आन्नद क्लब के सदस्यों के  मार्गदर्शन में से किया जा रहा हैं।


फोटो :-