• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर :- मधुर संगीत मन को प्रसन्नता और निर्मलता प्रदान करता है, संगीत की धुन पर इंदौरीयों ने किया पैदल मार्च**

प्रेषक का नाम :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंदौर एवम विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी ,अरविंद शर्मा समन्वयक
स्‍थल :- Indore
13 Dec, 2017

*इंदौर*
*【स्वच्छ संगीत से, स्वच्छ मन कार्यक्रम】*

*मन और आत्मा को स्वच्छ और निर्मल करने का एक माध्यम संगीत भी हो सकता है।मन और आत्मा को स्वच्छ रखने का अनूठा तरीका इन्दोरियों ने ढूंढ निकाला ,शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन पायदान पर लाने के बाद अब बारी थी ,आंतरिक स्वच्छता अर्थात स्वच्छ मन और आत्मा की, इसके लिए आज इनरव्हील क्लब, लोकसंस्कृति मंच, के सहयोग औऱ आनंद विभाग की प्रेरणा से इंदौर गीताभवन चौराहे से प्रीतमलाल सभागृह तक पुराने सदाबहार गीतों की धुन पर सैकड़ों लोगों ने डी जे की धुन पर वाक किया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा *एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल-जग में राह जाएंगे प्यारे तेरे बोल,* गीत पर अभिनय कर अच्छे कार्य, करने ओर दूसरों की मदद करने का संदेश दिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष लोक संस्कृति मंच श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, पद्मश्री जनक पलटा,नोडल अधिकारी आनंद विभाग श्रीमती कीर्ति खुरासिया, अक्षय सिंह राठौर, विजय मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा,अरविंद शर्मा, यश पराशर, ब्रेजेश पंवार आदि आनंद विभाग और आनंद क्लब के सदस्य सहभागी रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1