इंदौर आनंद विभाग ने विशेष बच्चों के प्रतिभाओं ,औऱ हौसलों को दी उड़ान
*आनंदम विशेष बच्चों ने दिखाई अद्वितीय प्रतिभाएं*
आज आनंद मोहन माथुर सभागृह विजयनगर इंदौर में दिव्यांग बच्चों हेतु जिलाप्रशासन, आनंद विभाग, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष बच्चों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, पूरे जिले के विशेष स्कूलों के छात्र छात्राओं हेतु गायन, वादन, एकलनृत्य, समूह नृत्य, लघु नाटिकाओं का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया, एक ओर जहां प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में प्रतिभा पर्व अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ ऐसे में दिव्यांग बच्चों के अंदर निहित प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित करना एवम हर संभव मदद पहुचाने हेतु प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त प्रयास रूप से संकल्प लिया।विकलांग कल्याण संघ, हेलेनकिलर ,महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, एवम अन्य स्कूलों के छात्र छात्राओं ने एक स्वर में *हम किसी से कम नही* उद्घोष द्वारा सामान्य लोगो को भी ज़िंदादिली से जीने का संदेश दिया।प्रतियोगिताओ में विजेता बच्चे आनंद और उत्साह से सराबोर हो उठे प्रभारी कलेक्टर महोदया श्रीमती रुचिका चौहान,ने बच्चों की प्रस्तुतियां देख प्रशंसा की। कलेक्टर महोदया, पार्षद श्रीमती हेमा गर्ग,निजी क्षेत्रों में दिव्यांगजनो के रोजगार हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त समाजसेवी अपना स्वीट्स इंदौर के ऑनर श्री प्रकाश राठौर संयुक्त संचालक श्री के के जैन, द्वारा विजेताओं को पृस्कृत किया गया।कार्यक्रम आयोजन में आनंदम सहयोगी श्री विजय मेवाड़ा, श्री शैलेन्द्र सोलंकी ,प्रफुल्ल शर्मा आदि की कार्यक्रम संयोजन ओर क्रियान्वयन में विशेष भूमिका रही।
फोटो :-