• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सजी-धजी बैलगाड़ी आनंद पुरस्कार एवं किसान आनंद दीपावली मिलान उत्सव - उज्जैन

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद सहयोगी वं मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
26 Oct, 2017

उज्जैन आनंद विभाग, अनाज तिलहन व्यापारी संघ, जिला प्रशासन एवं उज्जैन कृषि उपज मंडी के सयुंक्त तत्वाधान में दीपावली पर्व के उपरांत महूर्त कृषि उपज नीलामी अवसर पर उज्जैन मंडी में किसानो के द्वारा बैलगाड़ी से उपज बिक्री के लिए आये हुए किसान की सजी-धजी बैलगाड़ियों पुरस्कृत करते हुए उनकी सांस्कृतिक और परम्परा को सहजने के आनंद को प्रोत्साहित करने के भाव से जिला आनंद विभाग, अनाज तिलहन व्यापारी संघ, जिला प्रशासन एवं उज्जैन कृषि उपज मंडी के सयुंक्त प्रयास से बैलगाड़ी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन श्री संकेत भोंडवे- कलेक्टर एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी -जिला आनंद मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन में किया गया! किसानी कार्य से लोगो के जीवन में प्रचुर आनंद परफुटित करने वाली किसानो की पसंदीदा और हर्षोल्लास की महत्वपूर्ण गतिविधि आपने खेती किसानी के उपकरण और पशुधन को दिवाली के अवसर पर सजा-धजा कर पूजने और अपनी मेहनत की उपज को मंडी के बिक्री हेतु लेन की अदभुद आनंद देने वाली गतिविधि को प्रोत्साहित करने  का आयोजन “बैलगाड़ी सजाओ प्रतियोगिता” दिनांक २३ अक्टूबर २०१७ (सोमवार) को उज्जैन  कृषि उपज मंडी पूर्ण किया ! किसानो को उनकी इस परम्परागत गतिविधि यो की इस अनूठी प्रतियोगिता से अपार आनंद की अनुभूत हुई, उनके बैलगाड़ियों और बेलो का सजाना सवारना सार्थक सा लगा और आनंद विभोर होकर प्रश्नचित होकर अपनी मेहनत से पैदा कि गई उपज की बिक्री की गई ! इस अवसर पर श्री पारस जैन-ऊर्जा मंत्री म.प्र.शासन, प्रोफेसर डॉ. चिंतामन मालवीय- सांसद- उज्जैन, श्री बी. एम. ओझा- संभागायुक्त, श्री संकेत भोंडवे- कलेक्टर, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला- मंडी अध्यक्ष, ने सभी किसानो का स्वागत एवं सम्मान किया ! उज्जैन आनंद विभाग के नोडल अधिकारी श्री संदीप जी. आर. के सहयोग से आनंद विभाग के श्री परमानंद डाबरे, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी -जिला आनंद मास्टर ट्रेनर, श्री शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके ) एवं श्री राजेंद्र गुप्त की सक्रिय भागीदारी रही, कार्यक्रम में अनाज तिलहन व्यापारी संघ, उज्जैन का विशेष सहयोग रहा ! इस अवसर पर जिले के सभी आनंदक उपस्थित रहे !


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3