• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद की सैर:- बेसहारा, निराश्रित, दिव्यांग ओर अपने परिवार से दूर शा छात्रावासों मे रहे विद्यार्थियों को कराई रालामंडल अभ्यारण्य की मौज मस्ती और आनंदमयी सैर

प्रेषक का नाम :- Mr Arvind sharma coardinator and mr vijay mewada
स्‍थल :- Indore
25 Oct, 2017

*_इंदौर आनंद उत्सव अन्तर्गत बच्चों ने की रालामंडल अभ्यारण्य की सैर शासकीय आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों एवम छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों जो शाला त्यागी, अनाथ , भिक्षावृति एकल पालक ,अप्रवेशी छात्र- छात्राओ ,दिव्यांग एवम इंदौर के शासकीय उ बाल विनय मंदिर, शा मा वि,राजेंद्रनगर एवम अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को कुछ पल आनंद का अनुभव करने और आनंद विभाग के जनकल्याण के उद्देश्य को लेकर आनंद विभाग इंदौर ओर वन विभाग एवम पर्यटन विभाग के सौजन्य ऐसे बच्चों को चिन्हित कर के लगभग 500 बच्चों को पर्यटन पर्व अंतर्गत रालामंडल अभ्यारण्य की सैर का आनंद लिया । बच्चों ने हिरण काले हिरण ,नील गाय, मोर एवम कई पशु पक्षियों को विचरण करते हुए ,निहारा, साथ ही ऊंचे पहाड़ों की चोटी पर होलकर कालीन महल में बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। अभ्यारण्य परिसर में स्थित जीवाश्म संग्रहालय में धार जिले से प्राप्त डायनासोर के अंडे , एवम जीवश्मो का अवलोकन कराते हुए पृथ्वी की उत्पत्ति ओर परिवर्तनों के विषय मे वन विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। जिलापरियोजना समन्वयक श्री अक्षय सिंह राठौर,एवम महिला बल विकास विभाग के श्री राठौर जी के कुशल नेतृत्व में आनंदम सहयोगियों श्री विजय मेवाड़ा एवम श्री प्रफुल्ल शर्मा ,एवम मनीष जी ने बच्चों को गतिविधियों द्वारा आनंद का अनुभव कराया_*


फोटो :-