• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन आनन्द विभाग, जिला प्रशासन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठजनों की खेल स्पर्धाएं

प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, आनंद मास्टर ट्रेनर (Shailendra Singh Dabi, Principal Scientist)
स्‍थल :- Ujjain
09 Oct, 2017

उज्जैन आनन्द विभाग, जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वरिष्ठजनों के लिये उज्जैन विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर में खेल स्पर्धाएं - बाल फैंक, कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ तथा ठहाका प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आयु के 60 वर्ष पार कर चुके वरिष्ठजनों का उत्साह और उमंग देखते ही बनती थी। चाहे नींबू-चम्मच दौड़ हो या कुर्सी दौड़, भाग लेने वाले वरिष्ठों के चेहरे पर बच्चों जैसा उत्साह तथा खुशी थी। प्रतियोगिताओं का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके एवं श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी ने किया। कार्यक्रम में आनंद विभाग के श्री राजेंद्र गुप्त एवं श्री परमानंद डाबरे का भी विशेष सहयोग रहा!

बाल फैंक प्रतियोगिता में 32 वरिष्ठजनों, ठहाका प्रतियोगिता में 10 वरिष्ठजनों, नींबू-चम्मच दौड़ में 32 तथा कुर्सी दौड़ में 22 वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया। कुर्सी दौड़ में श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने प्रथम, श्री कन्हैयालाल ने द्वितीय, श्री आरडी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नींबू-चम्मच दौड़ में नैना चावड़ा ने प्रथम, श्री शिवाजीराव शिन्दे ने द्वितीय, श्री महेश ज्ञानी ने तृतीय, श्री शरद त्रिवेदी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ठहाका प्रतियोगिता में श्री राजेन्द्र व्यास ने प्रथम, श्री सम्पतराव कुल्हाड़े ने द्वितीय तथा श्री घनश्याम कैवल्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, डिप्टी कलेक्टर शैली कनास, श्री प्रकाश चित्तौड़ा, श्री आनन्दीलाल जोशी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री सीएल पासी, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी श्री जोशी, सुश्री सरोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1