• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद दौड़(आनंदम मैराथन इंदौर)

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी, श्री अरविन्द शर्मा समन्वयक
स्‍थल :- Indore
25 Sep, 2017

इंदौर राज्य आनंद संस्थान शासन की इंदौर इकाई द्वारा आज दि,17  सितंबर 2017 को  स्वामी विवेकानंद उ .मा वि. न्यू पलासिया से रीगल चौराहे तक 3 km की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसे स्मार्ट सिटी इंदौर की संकल्पना पर स्मार्टथन नाम दिया गया। आनंद विभाग के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम में इंदौर सिटीजन एवम स्कूल कॉलेज के 3000 प्रतिभागियों ने सहभागिता की ।कार्यक्रम कार्यक्रम की थीम स्वच्छता में इंदौर को आपसी प्रयासों से इंदौर की जनता ने स्वच्छता सर्वे में देश मे नम्बर 1 है बनाया है इसके साथ हम आपसी सहयोग की भावना को उदीप्त कर ,अपने मन और विचारों को भी स्वच्छ करके  सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः का संकल्प ले एक आदर्श समाज का निर्माण करें। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पोलिस श्री हरिनारायण मिश्र द्वारा  प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया। सर्वप्रथम हम सभी एक आदर्श नागरिक के रूप में संविधान के नीति नियमो का पालन करें, यातायात नियमो का पालन करें एक दूसरे की सहायता करें ताकि समाज मे हो रहे अपराधों में कमी आये,ओर हम आदर्श समाज की संकल्पना को साकार कर सकें। साथ  आपके जीवन म प्र के जन जन का जीवन आनंदमयी और परिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से म प्र शासन ने आनंद विभाग की स्थापना की। आनंद विभाग का परिचय देते हुए विभाग इंदौर के सहायक नोडल अधिकारी श्री अक्षय सिंह राठौर ,और समन्वयक आनंद विभाग इंदौर श्री अरविंद शर्मा ने आनंद विभाग की स्थापना के विषय मे बताते हुए कहा म प्र भारत का पहला राज्य  हे जिसने सर्वप्रथम आनंद विभाग की स्थापना की जिसका उद्देश्य प्रदेश की जनता में आपसी सहयोग की भावना का संचार करते हुए ऐसी विधियां उपलब्ध कराना जिससे उनका मानसिक तनाव कम हो, उनके जीवन में आनंद का संचार हो। विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमो का विवरण का संक्षिप्त परिचय आनंदम सहयोगी श्री विजय मेवाड़ा , ओर श्री प्रफुल्ल शर्मा द्वारा दिया गया जो इस प्रकार है:-

 1 आनंद उत्सव:- यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 14 से 21 जनवरी तक प्रदेश की सभी

पंचायतों के आयोजित किया जाता है जिसमे सभी आयु के लोगो के  लिए पारंपरिक

खेलो, गीत संगीत, गया वादन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनके  अंदर छुपी

प्रतिभाओं को पुनः जाग्रत करना जो उनके लिए आनंद का कारक बने ओर वे सांसारिक तनावों को कम कर आनंद की अनुभूति करें।

 2, आनंदम अल्पविराम कार्यक्रम:- यह कार्यक्रम म प्र शासन के सभी विभागों के

अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिसमे उनका मानसिक तनाव

कम हो तथा उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो , जनकल्याण की भावना विकसित हो ताकि

वे जनता की समस्याओं को मानवीय एवम सहयोग की भावनाओ उनकी समस्याओं को हल करे।

 

3 आनंद सभा:- यह प्रस्तावित कार्यक्रम हे जो आगामी माह में प्रदेश के स्कूलों

और कालेजो के विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और सकारात्मक द्रष्टिकोण और

आपसी सहयोग की भावना विकसित करने के उद्देश्य को लेकर  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।

 

4 आनंदम स्थल:- आनंदम स्थल की संकल्पना हे की जो आपके पास अनुपयोगी और

आवश्यकता है अधिक वस्तुएं हे, जैसे कपडे, खिलौने, जूते ,किताबें  उन्हें ,ऐसे

लोग जो अत्यंत गरीब हे उन्हें दान कर दिया जाये ताकि उनके जीवन में भी खुशियां

आ सके।इंदौर जिले में ऐसे जनकल्याण के कार्य हेतु हमें आप सभी के सहयोग की

अपेक्षा हे ताकि हम अधिक से अधिक आनंदम स्थल हमारे जिले में चला सकें।

 

5 आनंद क्लब:- जो भी लोग दूसरों की भलाई के कार्य करते हैं या जनकल्याण की भावना रखते है ऐसा प्रत्येक व्यक्ति या कोई स्वयं सेवी संस्था ,स्कूल कालेजो, अन्य कोई संस्थान जो जनता के सहयोग और समाज की उन्नति के लिए कार्यरत है या

जनजागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हे ऐसे कम से कम 5 लोग आनंद विभाग से जुड़कर आनंद क्लब का

 गठन राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर अपने क्लब का पंजीयन कर सकते हे

उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लबों को जिला एवं राज्य स्तर पर प्रोत्साहित किया

जायेगा।

आनंद अंतरात्मा की अनुभूति हे जिसे पैसों या  उपहारों से नहीं ख़रीदा जा सकता।

अतः दूसरों को खुशियां बाँटते रहे, प्रतिफल के रूप में आपको सैकड़ों हृदय में

स्थान मिलेगा और आत्मीय आनंद की अनुभूति होगी। कार्यक्रम का आयोजन एक्रोपोलिस इंजीनियर कॉलेज, इंदौर मैराथन एसोसिएशन, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल आदि के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को इंदौर के प्रसिद्द स्वल्पाहार पोहा जलेबी का आनंद दिलवाया गया। आनंद विभाग की टीम से श्री अक्षय सिंह राठौर, श्री अरविंद शर्मा, श्री विजय मेवाड़ा, श्री प्रफुल्ल शर्मा द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों, आयोजन समिति, आनन्दको, वालेंटियर, पुलिस विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि का आभार प्रकट किया।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1