ग्रामीण अंचल के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क तैयारी कराना जिससे उनका सुनहरा भविष्य निर्मित हो सके, बेरोजगारी दूर हो एवं उनमे अच्छे चरित्र का निर्माण हो सके। जिला प्रशासन विदिशा एवं नगर पालिका परिषद विदिशा के संयुक्त प्रयासों से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरईपुरा में यह नि:शुल्क कोचिंग “नई रोशनी _ एक पहल” के नाम से संचालित है। ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन की पढार्इ पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं को अच्छे रोजगार के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना पडता है | दूरस्थ क्षेत्रों एवं गरीब परिवार के छात्र छात्राऐ आर्थिक विपन्न्ता एवं उचित मार्गदर्शन के अभाव में भविष्य के लिये या तो लक्ष्य निर्धारित नही कर पाते है या अवसर न मिल पाने के कारण यथास्थान रह जाते हैं । देश के उदीयमान सितारे हमारे नव युवक/युवतियों को इस प्रकार पथविचलित होते लगातार देखने के कारण उन्हे सही मार्ग दिखाने, लक्ष्य निर्धारण करने, बेहतर शैक्षणिक सुविधाऍ प्रदान करने एवं उनमें आत्मविश्वास जाग्रत करने हेतु नई रोशनी एक पहल, प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने हेतु नवाचार युक्त पहल की गई। नई रोशनी एक पहल : जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद विदिशा का संयुक्त प्रयास हैं। कलेक्टर जिला विदिशा पूरी कोचिंग की निगरानी करते हैं एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष विदिशा सभी प्रकार के संसाधन जैसे कि लाइब्रेरी, कम्प्यूटर रूम, फर्नीचर आदि उपलब्ध कराते हैं। एस0डी0एम0 विदिशा शिक्षकों का चयन प्रबंधन, पाठय सामग्री का संकलन एवं प्रतिदिन कक्षाओं की मॉनिटरिंग करते हैं। इस नि:शुल्क कोचिंग में इस समय 450 से ज्यादा छात्र छात्राऐ यूपीएससी, एम¬.पी.पी.एस.सी. बैकिग, रेल्वे, एस.एस.सी. आदि की तैयारी कर रहे हैं। विदिशा शहर के अतिरिक्त पूरे जिले से छात्र-छात्राऍ यहा आकर तैयारी कर रहे हैं। रायसेन, भोपाल एवं सागर जिले के छात्र-छात्राऍ भी यहा तैयारी करने आ रहे हैं। 25 सितम्ब्ार 2015 को कोचिंग प्रारंभ हुयी थी तब 56 छात्र छात्राये एवं 8 शिक्षक तैयारी कराने आ रहे थे, दिसम्बर 2016 तक कुल 1000 से ज्यादा छात्र-छात्रऍ पढाई कर चुके हैं। वर्तमान में 450 छात्र-छात्राऍ प्रतिदिन कक्षाओं में आ रहे हैं। 60 से ज्यादा शिक्षक अपनी सेवाऍ देने के लिये टीम नई रोशनी एक पहल में शामिल हैं। यह शिक्षक माह के लिये एस.डी.एम. द्वारा तय किये गये टाइम टेबल के अनुसार नि:शुल्क अध्यापन कराने आते हैं। कक्षाओं में विधार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिले, पूर्णत: अनुशासन हो एवं प्रतियोगी वातावतरण निर्मित हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता हैं। उदाहरण के लिये जनवरी माह का टाइम टेबल संलग्न हैं। प्रतिमाह छात्र-छात्राओं के टेस्ट लिये जाते है व उनकी रैकिंग बताई जाती है। उन्हे प्रेरित करने, जीवन के लिये उच्च आयाम स्थापित करने एवं सफलता के मंत्र बताने सफल अधिकारियों, विद्वानों, उधमियों को आमंत्रित किया जाता हैं। प्रशासनिक अधिकारी एवं न्यायिक सेवा के अधिकारी भी समय-समय पर आते है। एस.डी.एम. विदिशा प्रतिदिन कक्षाओं में जाते हैं, छात्रों को प्रेरित करते हैं। यदि छात्र-छात्राओं की कोई अत्यंत आवश्यकता है तो उन्हे भी पूरी करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये वातानुकूलित निशु:ल्क लाइब्रेरी प्रात: 09.00 से 12.00 बजे तक एवं सायं 04.00 बजे से 8.00 तक चालू रहती है। इसमें 1000 से ज्यादा पुस्तके उपलब्ध है। छात्र-छात्राऍ प्रतिदिन कक्षाओं में आ रहे है व पूर्ण मनोयोग से अध्ययन कर रहे हैं। उनका लक्ष्य निर्धारित होकर आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है | प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को सफलता भी मिलने लगी है |
वीडियो:-
Video - 1