• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में पांच आनंद क्लब एवं आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी सम्मानित

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी आनंदम सहयोगी जिला छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
11 Sep, 2017

सभी के सहयोग से आगे बढ़ेगा देश: श्रीमती ललिता यादव
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में पांच आनंद क्लब एवं आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी सम्मानित
छतरपुर। देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। गरीबी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं आतंकवाद देश के विकास में बाधक हैं। इनके उन्मूलन से ही देश में स्थिरता और शान्ति आएगी तथा देश का विकास होगा। महिला बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने ऑडीटोरियम में संकल्प से सिद्धि अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्पों और प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश प्रजापति, कलेक्टर रमेश भंडारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ चालक वीरेन्द्र असाटी, ने भी संबोधित किया। मंच संचालन आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी एवं आभार प्रदर्शन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार ने व्यक्त किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने देश के महापुरुषों महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, वीर सावरकर, शहीद भगत सिंह, विवेकानंद आदि के चित्रों पर माल्यार्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृपाल चौरसिया एवं धन्य कुमार जैन को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्व. सेनानी परमलाल अग्रवाल के पुत्र कमल अग्रवाल भी उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने देश के समक्ष उपस्थित चुनौतियों की चर्चा करते हुए उनके उन्मूलन का संकल्प लेने की बात कही। एसडीएम राजीव समाधिया, जन अभियान परिषद के जिला उपाध्यक्ष मारुतीनंदन अरजरिया, श्रम पदाधिकारी एसकेएस चौहान, ऊर्जा विभाग के निरपत सिंह राजपूत, प्रो. जेपी शाक्य, प्रो. छारी, समर्पण क्लब के अवधेश गोस्वामी सहित जन अभियान परिषद के मेंटर्स, छात्र, ब्लॉक समन्वयक, गणमान्य नागरिक, समाज सेवी संगठन इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी संगठनों एवं नागरिकों को भी श्रीमती ललिता यादव एवं अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समर्पण क्लब की ओर से सचिव श्री सुभाष अग्रवाल, रक्त हर वक्त परिवार की ओर से अंकित अग्रवाल और उनके साथी, प्रताप नवयुवक संघ की ओर से प्रदीप सेन और उनके साथी, सिद्धेश्वर गौ सेवा केन्द्र की ओर से श्री रामजी गुप्ता और उनके साथी, हरीओम गौ सेवा केन्द्र की ओर से श्री पारस दुबे और उनके साथियों ने यह सम्मान प्राप्त किया।
वृक्षारोपण हेतु हजारों पौधे नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए डॉ. राजेश अग्रवाल, आनंद विभाग के सफल अल्पविराम कार्यक्रम हेतु आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी, आनंदम क्लब रतनगंज बिजावर के राहुल दुबे और कपिल खरे, आनंदम क्लब राजनगर के श्यामबाबू त्रिवेदी, साक्षर भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के बिजावर के छात्र गजेन्द्र ङ्क्षसह व शीलत साहू, नौगांव के छात्र भगत ङ्क्षसह चौहान व दिलीप सिंह सेंगर, राजनगर के छात्र घनश्याम पाल, कु. उर्मिला साहू, कु. नीरजा चतुर्वेदी, बड़ामलहरा के छात्र भारत भूषण तिवारी व कोमल सैनी, लवकुशनगर के छात्र आत्माराम शुक्ला, गौरिहार के छात्र उपेन्द्र सिंह सेंगर के साथ-साथ नौगांव के मेंटर कृष्ण प्रताप सिंह, ईशानगर के मेंटर मूरत सिंह यादव, लवकुशनगर के मेंटर रामरूप द्विवेदी, गौरिहार के मेंटर जीतेन्द्र शुक्ला को राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम विकास प्रस्फुट समिति ओटा पुरवा के सियाराम पटेल तथा गठेवरा के ताज मोहम्मद को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1