• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उज्जैन आनन्दको द्वारा आयोजित होने वाले दिव्यांग विवाह मिलान समारोह हेतु बैठक कलेक्टर द्वारा संम्पन

प्रेषक का नाम :- (शैलेन्द्र सिंह डाबी- Shailendra Singh Dabi) प्रधान वैज्ञानिक, शैली कनास, डिप्टी कलेक्टर एवं पी. एल. डाबरे, जिला पंचायत
स्‍थल :- Ujjain
08 Sep, 2017

६ सितम्बर २०१७ को उज्जैन जिले के आनन्दको की एक बैठक  दिव्यांग विवाह मिलान समारोह हेतु कलेक्टर महोदय जी ने आनन्दम वेदनगर पर ली ! जिसमे ९ सितम्बर २०१७ को आयोजित होने वाले दिव्यांग विवाह मिलान एवं सहयोगी का सम्मान समारोह उज्जैन के इम्पीरियल में रखा है ! इस हेतु संबंधित समितियों के सदस्यों को मार्गदर्शित करते हुए कहा की ये बहुत अच्छा आनंद का अवसर है हम सभी जिले के आनन्दको के लिए इसका भरपूर उपयोग करे खुद भी आनंदित रहते हुए आस पास भी सभी को आनंदित करते रहे ! दिव्यांगों की सेवा करने का अद्भुत आनंद है हमने भी जीवन में कई बार इस अदभुद आनंद की बारिस में सम्लित होने का अवसर मिला, आप सब के सहयोग और समन्वय से मिलकर आनन्दको द्वारा निशुल्क दिव्यांग विवाह समारोह का राष्ट्रीय सफल कार्य पूर्ण किया ही है अब बारी है उन सब दिव्यांगों से पुनः मिले का और उनके नए जीवन अनुभवों को जानने का समझने का, इस तरह यह उस सफल आयोजन का फ़ॉलोअप भी है ! आओ सब आनंदक एक बार फिर मिल कर आपने उन दिव्यांग परिवार के ख़ुशी बाटे !

इस ६ सितम्बर २०१७ के कार्यक्रम में जिले के लगभग १५० आनन्दको ने प्रतिभगित प्रदान की !


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1